मुंबई। टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki) का पहला एपिसोड प्रसारित कर दिया गया है। फिर एक बार तुलसी लौट आई है। फर्स्ट एपिसोड में कहानी की पिछली झलक के साथ-साथ दर्शकों को नए किरदारों से मिलवाया गया और साथ ही साथ तुलसी की नई चुनौतियों के बारे में भी हिंट दिया। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एपिसोड 1 की शुरुआत हुई उस पार्टी की तैयारियों के साथ जो मिहिर और तुलसी की एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में रखी गई है। परिवार के सभी सदस्य इस पार्टी की तैयारियों में लगे होंगे लेकिन तुलसी का दिल टूट जाएगा जब उसे पता चलेगा कि मिहिर को ही उसकी एनिवर्सरी याद नहीं है।
तुलसी को डसने बैठे ये आस्तीन के सांप
लेकिन मिहिर फिर तुलसी को एक महंगी गाड़ी गिफ्ट करते हुए सरप्राइज देगा। पूरा परिवार बहुत खुशहाल होगा, सभी एक साथ नजर आएंगे। एक-एक करके सभी किरदारों से दर्शकों का परिचय कराया जाएगा और इसी बीच तुलसी अपनी सास और दादी सास को याद करेगी, कि कैसे उन्होंने हमेशा उसे अपनी बेटी की तरह रखा था। घर में सब कुछ ठीक है, सिवाए तुलसी की चाची सास के, जिन्हें लगता है कि तुलसी और मिहिर बड़ी चालाकी से सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और प्रॉपर्टी से लेकर बाकी हर चीज पर कब्जा कर लेना चाहते हैं।
बेटे को हथियार बनाएगी तुलसी की सास
तुलसी की चाची सास का बेटा लेकिन अपनी मां से अलग है। वह समझता है कि मिहिर और तुलसी ने उनके परिवार के लिए कितना कुछ किया है और बिना मांगे उन्हें बहुत कुछ दिया है। वह जानता है कि वह दिल्ली में निश्चिंत होकर अपनी लीगल फर्म में काम कर पाता है, क्योंकि घर पर चीजें और उसकी मां को संभालने के लिए तुलसी होती है। लेकिन फिर भी तुलसी की चाची सास अपने बेटे हेमंत को तुलसी और मिहिर के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश करती रहती है। इसके अलावा भी कुछ लोग हैं जो तुलसी को अपना नहीं मानते।
तुलसी की मुश्किलें बढ़ाने को तैयार हैं ये
तुलसी जिसे अपनी बेटी की तरह रखती है वही बेटी उसे अपनी मां नहीं समझती और अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूरे वक्त आशिकी करती नजर आती है। सीरियल में कई जगह दिखाया गया है कि कैसे घर के लोग तुलसी को अपने परिवार को संभाल कर रखने और सबको जोड़कर रखने के लिए उसकी तारीफ करते हैं, लेकिन इस पर तुलसी उन्हें समझाती है कि किस तरह उसने भी बच्चों से बहुत कुछ सीखा है। पहला एपिसोड फुल ऑफ पॉजिटिविटी रहेगा, लेकिन साथ ही साथ उन आस्तीन के सांपों को भी दिखाएगा जो कहानी में आगे ढेर सारा ड्रामा ऐड ऑन करने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved