img-fluid

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: तुलसी की जिंदगी में ‘सौतन’ बनकर आ रही जानी मानी एक्ट्रेस

July 18, 2025

मुंबई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyonki saas bhee kabhee Bahoo thee 2) का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होगा। शो में फिर से कई पुराने चेहरे नजर आने वाले हैं तो कई नए स्टार्स (New stars) की एंट्री होने वाली है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
छोटे पर्दे का फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शो के किरदारों को आज भी कोई भूल नहीं पाया है। एकता कपूर का ये आइकॉनिक शो एक बार फिर से पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहा रहा है।

इस दिन से होगा शुरू
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होगा। शो में फिर से कई पुराने चेहरे नजर आने वाले हैं तो कई नए स्टार्स की एंट्री होने वाली है। वहीं, शो में तुलसी की सौतन का रोल जिस पहले मंदिरा बेदी ने निभाया था उसके लिए अब एकता ने किसी और को फाइनल किया है।


स्मृति ईरानी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मंदिरा बेदी ने डॉ. मंदिरा कपाड़िया का किरदार निभाया था। ‘मंदिरा’ ने ‘तुलसी’ के वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मचा दी थी और जो उसकी सौतन थी। लेकिन इस बार मंदिरा बेदी की जगह ‘तुलसी’ की सौतन के रोल में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट नजर आएंगी।

‘मंदिरा’ की भूमिका की वापसी
निर्माताओं ने शो के दूसरे सीजन के लिए वैम्प किरदारों में से एक को वापस लाने का फैसला किया है। ऐसे में मेकर्स भला ‘मंदिरा’ की भूमिका को वापस लाने का मौका हाथ से कैसे जाने देते।

एक्ट्रेस ने किया कंफर्म
एक रिपोर्ट के अनुसार, बरखा ने अपनी भूमिका की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, मैं इस शो से जुड़ चुकी हूं। मैं अभी इस भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।” इससे क्लियर है कि शो में उनका किरदार काफी धमाकेदार होने वाला है।

Share:

  • ‘हेरा फेरी 3’ पर डायरेक्टर प्रियदर्शन बोले परेश रावल की वापसी से ....

    Fri Jul 18 , 2025
    मुंबई। ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) के डायरेक्टर प्रियदर्शन इस वक्त काफी बिजी हैं। वह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार, वामिका गब्बी और तब्बू (Akshay Kumar, Vamika Gabbi and Tabu) की ‘भूत बंगला’ पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है। अक्षय कुमार और सैफ अली खान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved