मुंबई। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyonki saas bhee kabhee Bahoo thee 2) का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होगा। शो में फिर से कई पुराने चेहरे नजर आने वाले हैं तो कई नए स्टार्स (New stars) की एंट्री होने वाली है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
छोटे पर्दे का फेमस शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शो के किरदारों को आज भी कोई भूल नहीं पाया है। एकता कपूर का ये आइकॉनिक शो एक बार फिर से पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहा रहा है।
इस दिन से होगा शुरू
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होगा। शो में फिर से कई पुराने चेहरे नजर आने वाले हैं तो कई नए स्टार्स की एंट्री होने वाली है। वहीं, शो में तुलसी की सौतन का रोल जिस पहले मंदिरा बेदी ने निभाया था उसके लिए अब एकता ने किसी और को फाइनल किया है।
स्मृति ईरानी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मंदिरा बेदी ने डॉ. मंदिरा कपाड़िया का किरदार निभाया था। ‘मंदिरा’ ने ‘तुलसी’ के वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मचा दी थी और जो उसकी सौतन थी। लेकिन इस बार मंदिरा बेदी की जगह ‘तुलसी’ की सौतन के रोल में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट नजर आएंगी।
‘मंदिरा’ की भूमिका की वापसी
निर्माताओं ने शो के दूसरे सीजन के लिए वैम्प किरदारों में से एक को वापस लाने का फैसला किया है। ऐसे में मेकर्स भला ‘मंदिरा’ की भूमिका को वापस लाने का मौका हाथ से कैसे जाने देते।
एक्ट्रेस ने किया कंफर्म
एक रिपोर्ट के अनुसार, बरखा ने अपनी भूमिका की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, मैं इस शो से जुड़ चुकी हूं। मैं अभी इस भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।” इससे क्लियर है कि शो में उनका किरदार काफी धमाकेदार होने वाला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved