img-fluid

तैयारी में कमी नहीं, अभी तक तो वॉर्म-अप था, अगर अब PAK ने… राजनाथ सिंह की सख्‍त चेतावनी

May 31, 2025

नई दिल्‍ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh) ने शुक्रवार को पाकिस्तान(Pakistan) को एक बार फिर से चेतावनी(Warning) देते हुए दो टूक कहा है कि अगर इस बार फिर से कोई जुर्रत की तो नेवी भी हरकत में आएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले तनाव के दौरान भारतीय नौसेना भी पूरी तरह से हमला करने के लिए तैयार थी। राजनाथ सिंह ने कहा, ”मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि आप अपनी तैयारियों में कोई कमी न रखें। अब तक जो हुआ, वह तो वॉर्म-अप था, अगर पाकिस्तान से फिर से कोई जुर्रत की, तो इस बार नेवी भी हरकत में आएगी और फिर भगवान ही जानता है कि पाकिस्तान का क्या होगा।”

उन्होंने कहा, ”मैं जानता हूं, पहलगाम के बाद आप सबके मन में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही थी। आपने इसे सिर्फ हमला नहीं, बल्कि देश की गरिमा पर चोट माना। आप सबसे मेरा सिर्फ एक ही आग्रह है, कि अपनी तैयारी में कोई ढिलाई न आने दें। प्रधानमंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है, कि भारत की धरती पर अगर कोई आतंकी हमला हुआ, तो उसे हम एक्ट ऑफ वॉर मानेंगे, और उसका जवाब उसी भाषा में देंगे।”


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को यह साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि आजादी के बाद से वह भारत के खिलाफ आतंकवाद का जो खतरनाक खेल खेल रहा है, वह अब खत्म हो चुका है। गोवा के तट पर विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ पर नौसेना के योद्धाओं के साथ बातचीत में सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से निपटने के लिए उन तरीकों का इस्तेमाल करने में संकोच नहीं करेगा, जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ महज एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का सीधा हमला है। उन्होंने कहा, ”आतंक के खिलाफ हर वह तरीका इस्तेमाल करेंगे जो पाकिस्तान सोच सकता है, लेकिन हम उन तरीकों को इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे जिनके बारे में पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के हित में यही होगा कि वह अपनी धरती से जारी आतंकवाद को खुद ही उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान की धरती से भारत विरोधी गतिविधियां खुलेआम जारी हैं। भारत सीमा और समुद्र के इस पार तथा उस पार आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी तरह का अभियान चलाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है।” उन्होंने कहा, ”आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को स्वीकार कर रही है। आज दुनिया की कोई भी ताकत भारत को यह काम करने से नहीं रोक सकती।” सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय नौसेना की भूमिका की भी सराहना की।

Share:

  • एयर स्‍ट्राइक में तबाह कई चौकियां, BSF के झटके से उबरने में पाक को कई साल लगेंगे: अमित शाह

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी(Pakistani) आक्रमण का मुंहतोड़(smashing the invasion) जवाब देने के लिए सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) की सराहना की। उन्होंने कहा कि जम्मू सीमा पर जवाबी कार्रवाई में 118 से अधिक दुश्मन चौकियां तबाह और क्षतिग्रस्त हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved