
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गुरुवार 3 जुलाई को आजमगढ़ (Azamgarh) में हैं. इस दौरान उनके कार्यक्रम में सुरक्षा चूक (Security Lapse) का मामला सामने आया है. एक युवक (Young Man) उनके कार्यक्रम के मंच के पास पहुंच गया. हालांकि पुलिसकर्मियों (Policemen) ने तत्काल युवक को रोका और हिरासत में लिया. इस मामले के बाद सपा ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.
अखिलेश के कार्यक्रम में पहुंचा एक युवक सभी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए मंच के करीब पहुंचा. इस पर सपा के लोगों ने कहा कि ये अच्छे कार्यक्रम को खराब करने की प्रशासन की साजिश है. जब युवक सुरक्षाघेरों को तोड़ते हुए मंच की ओर पहुंच रहा था, तब अखिलेश अपने अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे.
सिक्योरिटी ने कड़ी मशक्कत के बाद 5 मिनट के बाद युवक को बाहर निकाला. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका था. युवक को जब पुलिस ने रोका उसके बाद आजमगढ़ के सपा नेता मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कुछ बात की और फिर वापस चले गए. दरअसल, अखिलेश यादव, आजमगढ़ में अपने दफ्तर और घर के भूमि पूजन के लिए पहुंचे है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved