img-fluid

लद्दाख : भारतीय सीमा के अंदर पकड़ा गया चीनी सैनिक, सेना कर रही पूछताछ

January 09, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) और चीन (China) के बीच सीमा पर तनाव जारी है। इसी बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पैंगॉन्ग इलाके में एक चीनी सैनिक (Chinese Soldier) को पकड़ा है। यह सैनिक भारतीय इलाके में किस तरह पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल भारतीय सैनिक पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि यह सैनिक अल सुबह भारतीय इलाके में देखा गया था।

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (Peoples Liberation Army) का यह सैनिक शुक्रवार को अल सुबह पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने बताया ‘पीएलए सैनिक एलएसी के इस तरफ सीमा पार कर आ गया था। इसके बाद इलाके में तैनात भारतीय सेना ने उसे कस्टडी में ले लिया था।’ अधिकारी ने बताया कि सैनिक से पूरे नियम और प्रक्रिया के साथ ही पूछताछ की जा रही है। वहीं, इसकी जांच भी की जा रही कि चीनी सैनिक किन हालातों में भारतीय इलाके में पहुंचा था।

भारतीय इलाके में किसी चीनी सैनिक के मिलने की यह घटना पहली बार नहीं देखी गई है। दो साल के अंदर सरहद पर हुई यह दूसरी घटना है। बीते साल अक्टूबर में भी चीनी सेना का एक कॉर्पोरल पूर्वी लद्दाख में पकड़ा गया था। हालांकि, तीन दिन की औपचारिक कार्रवाई के बाद उस सैनिक को चीनी सेना को सौंप दिया गया था।

भारत और चीन के बीच बीते साल जून से ही तनाव जारी है। दोनों देशों ने लद्दाख में अपनी-अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। इस विवाद को खत्म करने के मकसद से दोनों देशों की सेना के बीच कई बार बात हुई, लेकिन हर बार मामले बेनतीजा ही रहा। जून में दोनों सेनाओं के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में झड़ुप हुई थी। इस घटना के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते सीमा पर तल्ख हो गए थे। दोनों सेनाओं के बीच हुई इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन के भी कुछ सैनिकों को चोटें आईं थीं। इसके बाद से ही एक ओर जहां भारत ने आधुनिक हथियारों के साथ क्षेत्र में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी थी। वहीं, चीन भी अपनी सेना को मजबूत कर रहा है।

Share:

  • सब इंजीनियर ने सुपारी देकर मीडियाकर्मी के वाहनों में लगवाई थी आग

    Sat Jan 9 , 2021
    नागदा से तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। जवाहर चौक पर रहने वाले मीडियाकमी जीतेंद्र शर्मा के घर वाहनों में आग लगाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि भोपाल नगर निगम के एक सब इंजीनियर ने आग लगाने के लिए तीनों को सुपारी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved