img-fluid

MP में होगा ‘लाडली बहना सेना’ का गठन, जानिए क्या होगा काम

June 07, 2023

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहनों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने एलान किया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहनें ही सरकारी योजनाओं (government schemes) का क्रियान्वयन करवांएगी. सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन (implementation of government schemes) कराने के लिए लाडली बहना सेना (Ladli Behna Sena) बनाई जाएगी. लाडली बहना सेना सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग भी करेगी. बालाघाट में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सब कुछ काम लाडली बहनों के हाथों में सौंपने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज मलाजखंड के लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे. लाडली बहना सम्मेलन में उन्होंने एलान किया कि मध्य प्रदेश के छोटे-बड़े गांव में लाडली बहना सेना तैयार की जाएगी.

छोटे गांव में 11 बहनों की सेना बनेगी और बड़े गांव में 21 बहनें सेना में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की स्व सहायता समूह, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी सहित महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं का क्रियान्वयन लाडली बहना सेना से करवाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि लाडली बहना सेना योजनाओं की मॉनिटरिंग भी करेगी. सभी योजनाओं की जिम्मेदारी लाडली बहना सेना पर रहेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से लाडली बहना सेना बनाने की तैयारी करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. 10 जून को महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना का एक हजार डाला जाना है. योजना का लाभ लेने के लिए सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है.


मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित कर योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लाडली बहना सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद संबोधित कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर के पिपलिया मंडी में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि चुनाव आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाडली बहनों और बेरोजगार युवाओं की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 18 साल तक लगातार बीजेपी की सरकार रही. इस दौरान लाडली बहनों की याद नहीं आई. अब विधानसभा चुनाव को 4 महीने का वक्त बचा है. ऐसी स्थिति में सरकार को तमाम योजनाओं की याद आ रही है. कमलनाथ ने दावा किया कि इस बार जनता मुख्यमंत्री की घोषणाओं में आने वाली नहीं है.

Share:

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से केंद्र के अध्यादेश पर मुलाकात की अरविंद केजरीवाल ने

    Wed Jun 7 , 2023
    लखनऊ । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र के अध्यादेश पर (On the Ordinance of the Center) बुधवार को लखनऊ जाकर (Going to Lucknow) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (SP President) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की (Met) । राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved