
इंदौर (Indore)। इन दिनों सरकारी योजनाओं (government schemes) का विधानसभा चुनाव के चलते जोर-शोर से प्रचार-प्रसार तो किया ही जा रही है, उनके लाभान्वितों को बुलाकर चर्चा भी की जा रही है। कल इसी तरह आठ जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से लाडली लक्ष्मियों को इंदौर बुलाया गया और एयरपोर्ट से लेकर शहर के प्रमुख स्थल तो दिखाए ही, वहीं शॉपिंग मॉल, महिला ड्राइविंग इंस्टीट्यूट सहित औद्योगिक क्षेत्र भी ले गए। कई लड़कियों ने तो पहली बार एयरपोर्ट देखकर खुशी जाहिर की। वहीं संभागायुक्त से चर्चा के दौरान उन्होंने उनकी पसंद की आईस्क्रीम भी बुलवाकर खिलाई। लड़कियों ने अपने अनुभव भी बताए और लाडली लक्ष्मी योजना से उन्हें किस तरह शिक्षा में मदद मिली उसकी जानकारी भी दी। एयरपोर्ट भ्रमण के दौरान डायरेक्टर सीबी रविन्द्रन भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट की पूरी कार्य प्रणाली भी इन ग्रामीण क्षेत्रों से आई लाडली लक्ष्मियों को समझाई गई और देख-समझकर वे रोमांचित भी नजर आईं और अपनी जिज्ञासाएं भी उन्होंने सवालों के माध्यम से जानी।
संभाग के सर्वोच्च प्रशासनिक मुखिया से मिलकर बच्चों ने शासकीय गतिविधियों के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने उन्हें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। बालिकाओं को उनकी रुचि के अनुसार वैनिला, पाइन एप्पल चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी फ़्लेवर की आइसक्रीम बुलाकर उन्हें खिलाया गया। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संध्या व्यास सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित उल्लेखनीय है कि इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों से लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभान्वित बालिकाएं इंदौर भ्रमण करने आई थी। संभाग के सभी 8 जिलों की लाडली लक्ष्मी बेटियों को आज लाडली उत्सव के तहत संभाग मुख्यालय इंदौर पर एक्स्पोजऱ विजिट के लिए बुलाया गया था। इंदौर एयरपोर्ट भ्रमण के पश्चात नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भारत सरकार, महिला ड्राइविंग इंस्टीट्यूट, औद्योगिक क्षेत्र, राजवाड़ा और टी.आई. मॉल आदि का भ्रमण कराया गया। बड़वानी जिले के अंजड़ से आई बालिका नीलू ने बताया कि उन्हें इंदौर भ्रमण कर बहुत ही खुशी हुई सबसे पहले उन्हें इंदौर एयरपोर्ट घुमाया गया जहां उन्हें एयरपोर्ट के बारे में समस्त जानकारी दी गई। कि वहां पर कैसे कार्य किया जाता है। ड्राइविंग स्कूल ले जाया गया जहां पर उन्हें यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved