
इन्दौर। अब आने वाले दिनों में शहर (City) की किसी एक सडक़ (Road) का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ (Ladli Laxmi Path) होगा और इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी वाटिका (Ladli Laxmi Vatika) भी बनाई जाएगी।
अब तक शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मियों के लिए विभिन्न योजनाएं जारी कर उन्हें इसका लाभ दिया जाता रहा है और अब सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) की ओर से निगम (Corporation) को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अब उनके नाम से लाड़ली लक्ष्मी पथ बनाए जाएं और वहां इसी नाम की पट्टिका भी लगाई जाए। इसके साथ ही उनके ही नाम से वाटिका बनाई जाए, जहां विभिन्न प्रकार के पौधे लगाने का काम उद्यान विभाग और निगम की टीम रहवासी संगठनों के माध्यम से करें। इसके लिए निगम अधिकारी ऐसी सडक़ का चयन करने के लिए जुट गए हैं और साथ ही कुछ स्थान ढूंढे जा रहे हैं, जहां वाटिकाएं बनाई जा सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved