img-fluid

आतंकियों की टीम में लेडी डॉक्टर, कार में लेकर चलती थी AK-47, पुलिस ने किया गिरफ्तार

November 10, 2025

नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश (Terror module busted) हुआ है. यूपी, हरियाणा और गुजरात (Haryana and Gujarat) से संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है. हैरान करने वाली बात यह है कि ये सभी डॉक्टर हैं. गुजरात ATS ने जहां तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तो वहीं हरियाणा में फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक डॉक्टर जोड़े को पकड़ा गया है. पहली गिरफ्तारी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले डॉक्टर मुजम्मिल शकील की हुई थी. वहीं आज डॉ. शाहीन शाहिद को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया. डॉ. शाहीन शाहिद को मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है, जो उसके खतरनाक काम को अंजाम देने की फिराक में थी.

डॉ. शाहीन शाहिद लखनऊ की रहने वाली है. इसको लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में सामने आया कि डॉ. शाहीन शाहिद का संपर्क कई संदिग्ध नेटवर्क से था, जिनकी डोर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से जुड़ी हुई थी. शाहीन पर खतरनाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से भी जुड़े होने का आरोप है. ये अपनी कार में AK-47 जैसा खतरनाक हथियार लेकर चलती थी. इसी कार से मुजम्मिल शकील चलता था. फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस इससे पूछताछ कर रही है, ताकि इनके अन्य साथियों और मंसूबों के बारे में भी खुलासा हो सके.


डॉ. शाहीन शाहिद का नाम भी फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. यहां पर वह किसी प्रोजेक्ट या हेल्थ सर्विस से संबंधित भूमिका में थी. अब जांच एजेंसियां लखनऊ, अलीगढ़, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच सक्रिय नेटवर्क की कड़ी तलाशने में जुटी हैं. सूत्र बताते हैं कि इस मॉड्यूल में कुछ और संदिग्धों की भूमिका भी सामने आ सकती है, जिन पर अगले चरण में कार्रवाई संभव है.

बीते दिन हरियाणा की फरीदाबाद और अनंतनाग पुलिस टीम ने आतंकी डॉक्टरों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए विस्फोट का जखीरा बरामद किया था. ये किसी बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. डॉ. मुजम्मिल दानिश कि निशानदेही से अल फलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस से महज 500 मीटर की दूरी पर मौजूद धौज गांव के एक घर से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया.

डॉ. मुजम्मिल शकील के धौज गांव वाले कमरे से पुलिस ने वॉकी टॉकी, 20 टाइमर, 20 बैटरी और घड़ी बरामद की हैं. इसके अलावा कुछ केमिकल व क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तकरीबन 15 दिन पहले ही अमोनियम नाइट्रेट का जखीरा डॉक्टर मुजम्मिल शकील तक पहुंचा था. अमोनियम नाइट्रेट आठ बड़े सूटकेस और चार छोटे सूटकेस में छिपाकर रखा हुआ था.

आज डॉ. मुजम्मिल शकील की निशानदेही पर फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव के एक घर के कमरे से पुलिस ने 2,563 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया है, जो शुरुआती जांच में देखने में अमोनियम नाइट्रेट लग रहा है. फतेहपुर तगा वाला घर हाफिज इश्तियाक नाम के शख्स का है. हाफिज इश्तियाक धौज गांव की मस्जिद का मौलाना है. पुलिस ने हाफिज इश्तियाक को भी हिरासत में लिया हुआ है और उससे पूछताछ कर रही है.

Share:

  • MP में जनाधार मजबूत करने में जुटी भाजपा, ट्राइबल बेल्ट में फिर बढ़ाएगी पहुंच, निकालेगी जनजातीय गौरव यात्रा

    Mon Nov 10 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा (BJP) ने एक बार फिर आदिवासी बहुल क्षेत्रों (tribal dominated areas) में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने जनाधार दोबारा बढ़ाने और ‘किंगमेकर’ माने जाने वाले ट्राइबल वोटर्स से जुड़ाव बढ़ाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। बिरसा मुंडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved