img-fluid

लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय दोषी करार, फांसी या उम्रकैद की मिलेगी सजा?

January 19, 2025

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)की राजधानी कोलकाता(Capital Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज(RG Kar Medical College) की ट्रेनी डॉक्टर से रेप(trainee doctor raped) और उसकी हत्या के लिए संजय रॉय(sanjay roy for murder) को दोषी ठहराया गया है। कोलकाता की एक स्थानीय अदालत ने यह फैसला सुनाया है। इसके बाद वह दोपहर को सियालदह अदालत से प्रेसिडेंसी जेल लौटा। अब उसकी सजा को लेकर चर्चा हो रही है।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास ने कहा है कि संजय रॉय के लिए सोमवार को सजा का ऐलान किया जाएगा। उसको भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत के दोषी पाया गया है। ऐसे में इन धाराओं के तहत अपराधी को अधिकतम सजा-ए-मौत या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

बंगाली मीडिया सूत्रों के अनुसार, जेल जाने के बाद से संजय पूरी तरह चुप हो गया है। उसने अदालत में थोड़ा बोला। लेकिन जेल में पूरी तरह सन्नाटा था। खबर यह है कि उसने शाम तक कुछ नहीं खाया। हालांकि, जेल प्रहरी उस पर नजर रख रहे हैं। इस बीच खबर यह भी है कि संजय के परिवार ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। पूरे देश की नजर इस मामले पर है। ऐसे में जेल प्रहरी संजय रॉय पर कड़ी नजर रख रहे हैं। दिन-रात उस पर नजर रखी जा रही है।


कई लोगों ने अदालत के फैसले का स्वागत किया है। लेकिन साथ ही कई लोग यह दावा भी कर रहे हैं कि इस घटना में कौन शामिल है? इस बीच पीड़ित परिवार ने न्यायाधीश को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि संजय रॉय दोषी है तो इसमें संतोष या असंतोष की कोई बात नहीं है।’’ पीड़िता के पिता ने कहा, “हमारी बेटी कभी वापस नहीं आएगी।”पीड़िता की मां ने कहा है कि मुकदमा अभी खत्म नहीं होगा। जांच प्रक्रिया खत्म नहीं होगी। इसलिए, इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है।

सियालदह की अदालत ने संजय रॉय को दोषी करार दिया है। उसकी सजा अगले सोमवार को घोषित की जाएगी। संजय की बहन ने इस बारे में खुलासा किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर वह दोषी है तो उसे सजा मिलेगी। उसने पीड़ित परिवार से माफी भी मांगी।

इस बीच खबर है कि संजय ने फिर से कोर्ट में रुद्राक्ष का मुद्दा उठाया। सूत्रों के अनुसार संजय ने अदालत को बताया कि उसके गले में रुद्राक्ष की माला है। अगर मैंने उसका बलात्कार किया तो वह क्यों नहीं टूटी? संजय रॉय ने भी शनिवार को सियालदह अदालत में अपनी बेगुनाही का दावा किया। हालांकि, सियालदह अदालत में 12 मिनट की सुनवाई में संजय को दोषी पाया गया।

इस बीच, तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि मीडिया में खबरें आईं कि कुछ वामपंथी, कुछ अति वामपंथी और डॉक्टरों का एक वर्ग लोगों की भावनाओं को गुमराह कर रहा है, लेकिन आज का फैसला साबित करता है कि कोलकाता पुलिस की जांच सही दिशा में थी। इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने कोलकाता पुलिस की जांच को स्वीकार कर लिया गया है।

Share:

  • MP: कड़ाके की ठंड का दौर जारी, कई जिलों में चली शीतलहर, फिलहाल बारिश के आसार नहीं

    Sun Jan 19 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh) में कड़ाके की ठंड (Frostbite) पड़ने का दौर जारी है, शनिवार सुबह नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में काफी गिरावट (Substantial drop) देखी गई। इस दौरान रतलाम, नीमच और सीहोर में शीतल दिन तो वहीं रायसेन और शाजापुर में तीव्र शीतल दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved