img-fluid

लेडी टीचर कॉलेज स्टूडेंट से बोली- Marry Me… सामने से मिला ऐसा जवाब, दे दी जान

June 29, 2025

खंडवा: प्यार (Love) पर किसी का बस नहीं होता. यह तो कभी भी कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में भी एक महिला टीचर (Female Teacher) को अपने ही स्टूडेंट (Student) से प्यार हो गया. उसने छात्र से पूछा- विल यू मैरी मी (मुझसे शादी करोगे)? छात्र ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुन टीचर को बहुत बड़ा झटका लग गया. फिर टीचर ने दुखी होकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और उस छात्र को हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

घटना पुनासा चौकी क्षेत्र की है, यहां आईटीआई कॉलेज में पढ़ाने वाली 24 वर्षीय टीचर प्रिया यादव को अपने स्टूडेंट सपन यादव से प्यार हो गया था. सपन भी 24 साल का है. जब सपन ने शादी से इनकार कर दिया तो प्रिया को काफी दुख हुआ, उसने फिर शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा लिया. सपन ने आसपास के लोगों की मदद से प्रिया को फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


पुलिस पूछताछ में सपन ने बताया कि वह आईटीआई नर्मदा नगर में पढ़ता है. प्रिया वहां कुछ सालों से गेस्ट टीचर के रूप में पढ़ाती थी. पढ़ाई के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया. मोबाइल पर उनकी बातें शुरू हुईं. धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा होता गया. दोनों का पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. दोनों सजातीय थे और परिवार वाले भी रिश्ते से वाकिफ थे.

शुक्रवार को प्रिया ने सपन को अपने घर बुलाया. घर पर प्रिया ने सपन से शादी करने की बात कही. इस पर सपन ने कहा कि वह पहले अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. वह कोई काम-धंधा करना चाहता है. उसके बाद ही वह शादी करेगा. यह सुनकर प्रिया नाराज हो गई. उन्होंने अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया. फिर वह कमरे के अंदर चली गई. करीब आधे घंटे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली. तब सपन ने छत पर जाकर कमरे की खिड़की से झांका तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. प्रिया ने कमरे में फांसी लगा ली थी.

बताया जा रहा है कि प्रिया ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें उसने जीवन से हारने की बात कही थी. हालांकि, उसने किसी का नाम नहीं लिखा था. फिलहाल, पुलिस इस मामले में सपन से पूछताछ कर रही है. मामले में आगामी जांच जारी है. उधर प्रिया के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share:

  • असम सीएम हिमंत की केंद्र से अपील :'समाजवाद' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द हटाया जाए

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्‍ली। संघ को भाजपा (BJP) के नेताओं के संविधान की प्रस्तावना (Constitutional Preamble) से समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष शब्द (The words socialism and secularism) को हटाने के अपील के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्बा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने भी मोर्चा खोल दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सरमा ने इमरजेंसी के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved