लखीमपुर खीरी। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Case) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Case) के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर एक मुंडन समारोह के दौरान जानलेवा हमला (Shots fired) हुआ, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत ने आरोप लगाया है कि तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के इशारे पर उसके पूर्व मुनीम ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया।
बताया जा रहा है कि मामला लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर 9 दिसंबर को तिकुनिया कांड का गवाह प्रभुजोत सिंह अपने छोटे भाई के साथ एक मुंडन समारोह में शामिल होने गए थे इसी दौरान वहां मौजूद विकास चावला ने उसके भाई पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उसका भाई सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल सर्वजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved