
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri violence) में हुई हिंसा की घटना पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच कल इस मामले में सुनवाई करेगी।
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में बीते तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में दर्ज एफआईआर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को आरोपित बनाया गया है। आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उसकी गाड़ी से कुचलकर चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले में राजनीति गर्मा गई है और विपक्षी दलों के नेताओं का लखीमपुर खीरी का दौरा लगातार जारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved