
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को एक नया नोटिस जारी कर (Issues second notice) 9 अक्टूबर (October 9) को उनके सामने बयान दर्ज कराने (Record statement) के लिए कहा है।
नोटिस में कहा गया है कि आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे।
इस बार नोटिस में आशीष मिश्रा को चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह शनिवार को पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा नोटिस तब जारी किया गया है, जब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मिश्रा शनिवार को पुलिस के सामने पेश होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved