
गंज बासौदा। कृषि उपज मंडी में एक बार फिर एक किसान के दो लाख रूपए से भरा हुआ थैला अज्ञात चोर चुरा ले गए। इस घटना के बाद सीसी टीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से मंडी में उपज बेंचने आ रहे किसानों के रूपए चोरी होने की घटनाएं बढती जा रही हैं। बार बार हो रही इन घटनाओं के बाद भी किसान अपनी राशि को लेकर सतर्क और सावधान नहीं हो रहे हैं और हर बार किसानों की लापरवाही का फायदा बदमाश उठा रहे हैं और उनके रूपए चुरा ले जाते हैं। गतदिवस भी पुलिस कर्मियों ने मंडी परिसर में भ्रमण करते हुए लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर या ट्रॉली की डिग्गी में राशि रख रहे किसानों को था, लेकिन भाई के पानी पीने के समझाइश दी थी और उन्हें सतर्क लिए जाते ही अज्ञात बदमाशों ने एवं सावधान रहने को कहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved