
जबलपुर। केंट थाना अंतर्गत एम्पायर टॉकीज स्थित केन्टीन भण्डार 6 में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रूपये कीमत का सामान पार कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। सजल दास केंटीन भण्डारण विभाग एम्पायर टॉकीज ने शिकायत में बताया कि केन्टीन भण्डार 6 में सीएसडी का फूड एवं मेडीसिन आईटम भरा रखा था। 23 सिंतबर को गोदाम के स्टोर कीपर जगदीश चौहान ने शाम 6:55 बजे स्टोर शीलबंद करके गया था। 26 सितंबर को सुबह लगभग 9:30 बजे यूडीसी विजय नायडू ने स्टोर खोला था, स्टोर कीपर जगदीश चौहान ने फफोन से बताया कि स्टोर का सामान नही मिल रहा है, चोरी हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved