
इन्दौर। तिलक नगर (Tilak Nagar) क्षेत्र में एक कमोडिटी व्यापारी (commodity trader) के सूने घर (deserted house) में लाखों (Lakhs) की चोरी (stolen) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बृजेश अग्रवाल निवासी महादेव तोतला नगर ने रिपोर्ट लिखाई है कि वह परिवार के गुजरात के अहमदाबाद स्थित घर चला गया था। इस बीच काम वाली बाई ने फोन लगाकर बोला कि घर का ताला टूटा हुआ है। अग्रवाल ने उषा नगर में रहने वाले भाई को फोन लगाकर घर पहुंचने को कहां तो घर का सारा सामान बिखरा मिला। चोर अग्रवाल के घर से 2 लाख नकदी, सोने चांदी के ज्वैलर, बर्तन, साड़िया और अन्य दस्तावेज ले उड़े। बताया जा रहा है कि तिलक नगर क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में बाहरी लोग आए हुए है। जिनमें कुछ राजस्थान के भी शामिल है। यहां चोरी की कई वारदाते हो चुकी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। हालांकि कुछ संदिग्धो को पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे बीते एक हफ्ते में हुई चोरियों के बारे में पूछताछ की जार ही है, लेकिन अभी तक किसी ने चोरी करने की बात नहीं स्वीकारी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved