img-fluid

लंदन में पार्टी के दौरान एक साथ गाते दिखे ललित मोदी और विजय माल्या, वीडियो देख मचा हंगामा

July 04, 2025

नई दिल्ली । पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी (Former IPL commissioner Lalit Modi)की ओर से लंदन (London)में आयोजित पार्टी विवादों (party disputes)में घिर गई है। इसमें ललित मोदी और भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘आई डिड इट माय वे’ गाते हुए देखा गया। मोदी की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। दोनों व्यक्तियों के कानूनी विवादों के कारण इस पर लोग सवाल उठाने लगे। मालूम हो कि इस भव्य समारोह में 310 से अधिक मेहमान शामिल हुए, जिनमें दुनिया भर से आए दोस्त और परिवार के सदस्य थे। मेहमानों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी थे। उन्होंने मोदी और माल्या के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘हम मस्ती में हैं। शानदार शाम के लिए धन्यवाद।’


ललित मोदी को आईपीएल के जरिए भारतीय क्रिकेट में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है। साल 2010 से वह यूनाइटेड किंगडम में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें निलंबित कर दिया था। ललित मोदी पर बोली में हेराफेरी, रिश्वत लेने, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप हैं। इनमें सैकड़ों करोड़ रुपये के हेरफेर की चर्चा रही है। दूसरी ओर, किंग ऑफ गुड टाइम्स के नाम से मशहूर विजय माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने का आरोप है। धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी उन पर लगे हैं। 2017 में भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर लंदन में गिरफ्तार माल्या फिलहाल जमानत पर हैं और कानूनी कार्यवाही जारी है।

पार्टी में 310 खास लोग हुए शामिल

इस तरह, दोनों व्यक्तियों ने कानूनी विवादों के बावजूद पार्टी में जमकर मस्ती की और वीडियो भी शेयर किया। वे पूरी तरह बेफिक्र होकर गाना गाते नजर आए, जो उनके आत्मविश्वास की झलक देता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो न केवल मनोरंजन के लिए चर्चा का विषय बना, बल्कि इसमें छिपी विडंबना पर भी लोगों का ध्यान गया। यह देखा जा सकता है कि दो हाई-प्रोफाइल भगोड़े भारत में न्याय प्रक्रिया से बच रहे हैं और अपने जीवन का जश्न मना रहे हैं। ललित मोदी ने अपने वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘310 दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार रात… यह वीडियो इंटरनेट न तोड़ दे। निश्चित रूप से विवादास्पद है, लेकिन यही मैं सबसे अच्छा करता हूं।’

Share:

  • 587 रन बनाकर भी एजबेस्टन टेस्ट नहीं जीत पाएगा भारत? क्या कहते हैं आंकड़े; जानें

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली । शुभमन गिल (Shubhman Gill)की 269 रनों की मेराथन पारी (marathon innings)के दम पर भारत(India) ने इंग्लैंड (England)के खिलाफ एजबेस्टन(edgbaston) में जारी दूसरे टेस्ट(second test) की पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया की जीत की गैरेंटी नहीं है। दरअसल, एजबेस्टन में जब-जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved