img-fluid

लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत स्थिर, डिस्चार्ज होने के बाद घर पर कर रहे आराम

July 06, 2024

नई दिल्ली: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत स्थिर है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी अपने निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार को रात 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद अस्पताल में हेल्थ बुलेटिन जारी करके कहा कि उनकी तबीयत स्थिर है. जिसके बाद गुरुवार को उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इससे पहले 26 जून को लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.


उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग की निगरानी में रखा गया था. इस दौरान उनका एक ऑपरेशन भी किया गया था. ऑपरेशन के पश्चात लालकृष्ण आडवाणी को अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई. 96 साल के बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि वो इन दिनों अपने घर पर ही रहते हैं और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होते. आडवाणी को इस साल देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया. लेकिन वो स्वास्थ्य की वजह से राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके.

Share:

  • शहर में कई प्रायवेट स्कूलों की बसों में निकल रही खामियाँ, चेतावनी देकर छोड़ रहे

    Sat Jul 6 , 2024
    19 नियमों का पालन करना जरूरी, जाँच अभियान आगे भी जारी रहेगा उज्जैन। शहर में आरटीओ और पुलिस स्कूल बस व प्राइवेट वाहनों से स्टूडेंट्स को लाने ले जाने वाले वाहनों की जाँच कर रही हैं। टीम ने खामियां मिलने पर कई स्कूल संचालकों पर जुर्माना लगाया और उन्हें ऐसा ना करने की चेतावनी देकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved