img-fluid

लालू यादव के बाद राबड़ी देवी ने JDU को दिया ऑफर, कहा- बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके साथ आ जाएंगे

March 04, 2025

पटना । बिहार चुनाव (Bihar Elections) को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए दरवाजा खुले रहने की बात कही थी, और अब विधान परिषद में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी जेडीयू को ऑफर दे दिया है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बीच राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष (जदयू) पर भड़कते हुए कहा कि आप बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके साथ आ जाएंगे।

आरक्षण के सवाल पर राबड़ी ने कहा कि ‘फाइल उठाकर देख लीजिए पंचायती राज में आरक्षण का विरोध जेडीयू ने किया था, और कहा था कि पहले चुनाव होने दीजिए, इसके बाद आरक्षण लागू होगा। अब उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है। सिर्फ आरजेडी में दोष निकाला जा रहा है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार से राबड़ी ने कहा कि आप लोग दोनों तरफ मिठाई खाएंगे यह नहीं चलेगा।


जेडीयू की ओर से जंगलराज का जिक्र करने वाले बयान पर पूर्व सीएम ने जेडीयू एमएलएसी नीरज कुमार से सवाल किया, कि भागलपुर का दंगा कब और किसके समय में हुआ था? नीरज कुमार ने कहा- 1989 में कांग्रेस की सरकार के समय, जिस पर राबड़ी ने कहा कि फिर आप लोग हर बात पर जंगलराज-जंगलराज क्यों कहते रहते हैं? आजादी के बाद जंगलराज नहीं था क्या? लालू प्रसाद को आप लोग क्यों कोसते रहते हैं?

राबड़ी ने कहा कि हम लोगों ने आज तक चोरी नहीं किया है। न ही अब तक ईडी या सीबीआई ने कोई चोरी पकड़ी है। बिना चोरी के लालू प्रसाद यादव को सजा हुई है। पिछले दो दिन के अंदर पूरे परिवार को नोटिस भेजा गया है। हम कहीं भागने वाले नहीं हैं। बिहार हम लोगों का है और हम लोग बिहार में ही रहेंगे। पारिवारिक रिश्ता अलग चीज होती है, राजनीतिक अलग।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय बिहार को कितना पैसा मिलता था। हमलोगों ने राज्य में सड़कें और स्कूल बनवाएं। गरीब बच्चों को पढ़ाने, नहलाने, बाल कटवाने जैसा काम किया। अब तो नीतीश सरकार छोटे दुकानदारों को उजाड़ने का काम कर रही है। गरीबों के नाम पर सरकार चल रही है और दूसरी तरफ यह सब हो रहा है। बिहार के कॉलेज में शिक्षकों का वेतन पेंशन बंद है। बीपीएससी पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार ने इस मामले की जांच नहीं कराई। कई छात्र अभी भी गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। सरकार इससे मिलकर समाधान नहीं निकल रही है।

Share:

  • Germany के मैनहेम शहर में बेकाबू कार ने भीड़ को रौंदा, एक की मौत, कई घायल

    Tue Mar 4 , 2025
    मैनहेम। जर्मनी (Germany) में सोमवार को एक कार चालक (Car driver) ने अपने वाहन से भीड़ को रौंद दिया। इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मैनहेम शहर (Mannheim city) की पुलिस ने लोगों से शहर के मुख्य इलाके से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved