img-fluid

राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे लालू यादव, IRCTC होटल घोटाला मामले में आज आएगा फैसला

October 13, 2025

नई दिल्ली. आईआरसीटीसी होटल (IRCTC hotel) भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) आज अपना फैसला सुनाएगी। 24 सितंबर को विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने (Vishal Gogane) ने पूर्व रेल मंत्री (Former Railway Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को उक्त तारीख पर पेश होने का निर्देश दिया था।



अदालत ने मामले में सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 29 मई को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के आदेश से ही यह तय होगा कि इस मामले में लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। इस मामले में कुल 14 आरोपी हैं।

आज अदालत तय करेगी कि आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएं या उन्हें बरी किया जाए। यह मामला 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान आईआरसीटीसी होटलों के रखरखाव के ठेकों के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित है।

Share:

  • तेलंगाना में AIMIM-कांग्रेस गठबंधन की चर्चाओं पर ओवैसी ने दिया जवाब, बोले- "अंतिम फैसला..."

    Mon Oct 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जुबली हिल्स उपचुनाव (Jubilee Hills by-election) को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मेरे अच्छे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved