
नई दिल्ली. आईआरसीटीसी होटल (IRCTC hotel) भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) आज अपना फैसला सुनाएगी। 24 सितंबर को विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने (Vishal Gogane) ने पूर्व रेल मंत्री (Former Railway Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को उक्त तारीख पर पेश होने का निर्देश दिया था।
आज अदालत तय करेगी कि आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए जाएं या उन्हें बरी किया जाए। यह मामला 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान आईआरसीटीसी होटलों के रखरखाव के ठेकों के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved