नई दिल्ली (New Delhi)। देश में तेजी से प्रीमियम और स्पोर्ट्स कारों की बिक्री बढ़ती जा रही है. इस बात को लेकर विदेशी ऑटो कंपनियां (foreign auto companies) भी अब देश में दस्तक दे रही हैं. कुछ कंपनियों ने अपनी शानदार कारों को लॉन्च कर दिया है और कुछ जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं. इसी कड़ी में अब 6 दिसंबर को लेंबॉर्गिनी (lamborghini) अपनी शानदार हाईब्रिड स्पोर्ट्स कार रेव्यूल्टो को लॉन्च करने जा रही है. ये कंपनी की पहली V12 प्लगइन हाईब्रिड कार होगी. कार में कंपनी ने 6.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ आपको 3 इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 3.8 किलोवॉट का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है.
हालांकि इस कार की कीमत चौंकाने वाली रहेगी. माना जा रहा है कि ये ऑन रोड करीब 10 करोड़ रुपये की पड़ेगी. कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसका इंजन 1014 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. कार केवल 2.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
इंटीरियर भी खास
कार के इंटीरियर को भी बिल्कुल अलग डिजाइन दिया गया है. ये कार के फ्रंट की तरह ही वाई शेप में बनाया गया है. कार में दो डिस्प्ले देखने को मिलेंगे. इसमें 9.1 इंच का पैसेंजर साइड डिस्प्ले दिया गया है. वहीं दूसरा डिस्प्ले 8.4 इंच का है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम से अटैच है. कार में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. कार को अंदर से देखने पर इसका पूरा डैशबोर्ड बड़े स्क्रीन की तरह से दिखाई देता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved