img-fluid

हवा की रफ्तार से चलने वाली लैंबॉर्गिनी की कार दिसंबर में होगी लांच

November 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। देश में तेजी से प्रीमियम और स्पोर्ट्स कारों की बिक्री बढ़ती जा रही है. इस बात को लेकर विदेशी ऑटो कंपनियां (foreign auto companies) भी अब देश में दस्तक दे रही हैं. कुछ कंपन‌ियों ने अपनी शानदार कारों को लॉन्च कर दिया है और कुछ जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं. इसी कड़ी में अब 6 दिसंबर को लेंबॉर्गिनी (lamborghini) अपनी शानदार हाईब्रिड स्पोर्ट्स कार रेव्यूल्टो को लॉन्च करने जा रही है. ये कंपनी की पहली V12 प्लगइन हाईब्रिड कार होगी. कार में कंपनी ने 6.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ आपको 3 इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 3.8 किलोवॉट का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है.

हालांकि इस कार की कीमत चौंकाने वाली रहेगी. माना जा रहा है कि ये ऑन रोड करीब 10 करोड़ रुपये की पड़ेगी. कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसका इंजन 1014 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. कार केवल 2.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.



कार को बिल्कुल नए तरीके से ही डिजाइन किया गया है. कार को स्पेस रेस का डिजाइन दिया गया है. यानि इस को एयरोस्पेस एलिमेंट्स से इंस्पायर होकर बनाया गया है. फ्रंट में कार को शार्क नोज दी गई है. वहीं कार्बन फाइबर का हुड इसको काफी स्पोर्टी लुक देता है. कार में वाई शेप में डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है. कार को पूरी तरह से एयरोडायनेमिक डिजाइन दिया गया है.

इंटीरियर भी खास
कार के इंटीरियर को भी बिल्कुल अलग डिजाइन दिया गया है. ये कार के फ्रंट की तरह ही वाई शेप में बनाया गया है. कार में दो डिस्‍प्ले देखने को मिलेंगे. इसमें 9.1 इंच का पैसेंजर साइड डिस्‍प्ले दिया गया है. वहीं दूसरा डिस्‍प्ले 8.4 इंच का है जो इंफोटेनमेंट ‌सिस्टम से अटैच है. कार में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. कार को अंदर से देखने पर इसका पूरा डैशबोर्ड बड़े स्क्रीन की तरह से दिखाई देता है.

Share:

  • निर्मला सीतारमण ने कहा- मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएं | Nirmala Sitharaman said- once again form BJP government in Madhya Pradesh.

    Sat Nov 11 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved