img-fluid

उद्योगों के लिए जमीन का संकट खत्म, 150 हेक्टेयर में नया इंडस्ट्रियल पार्क बना

October 06, 2025

इंदौर, प्रदीप मिश्रा। पीएम मित्रा टेक्सटाइल्स मेगा पार्क में भूमिपूजन से पहले ही सारे भूखंड आवंटित होने और पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल टाउनशिप में फिलहाल जमीन नहीं होने के चलते नए उद्योगों के लिए जमीनों का जो नया संकट खड़ा हो गया था, उससे जल्दी निजात पाने के लिए एमपीआईडीसी इंदौर ने 150 हेक्टेयर वाले मल्टी प्रोडक्ट इंडस्ट्रियल पार्क में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर करना शुरू कर दिया है।

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का दावा है कि इसी माह से उद्योगों को जमीन देना यानी बुकिंग शुरू कर देंगे। एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र) इंदौर, पीएम मित्रा टेक्सटाइल्स पार्क से लगभग 14 किलोमीटर पहले 150 हेक्टेयर का मल्टी प्रोडक्टस इंडस्ट्रियल पार्क बना रहा है। इस पार्क को बनाने के लिए शासकीय भूमि के अलावा तिलगारा गांव के 27 किसानों की 27.748 हेक्टेयर भूमि का भी अधिग्रहण किया गया है। इसके बदले में किसानों को 11 करोड़ 89 लाख 83 हजार 424 रुपए का मुआवजा दिया है। इस पार्क का नाम फिलहाल तिलगारा मल्टीप्रोड्क्टस इंडस्ट्रियल पार्क रखा गया है।

लगभग 75 करोड़ रुपए के विकास कार्य 

एमपीआईडीसी 150 हेक्टेयर जमीन पर बन रहे तिलगारा मल्टीप्रोड्क्टस इंडस्ट्रियल पार्क में कई विकास कार्य कर रहा है। पानी की टंकी सम्पवेल के अलावा 150 से लेकर 250 केएलटी की क्षमता वाले एसटीपी बना रहा है। इसके अलावा पार्क में 14 किलोमीटर लंबी सीमेंट की सडक़ें और पानी सप्लाय के लिए 10 किलोमीटर लंबी डक्टाइल पाइप लाइन डाली जा रही है। विद्युत व्यवस्था के लिए 33 केवी का विद्युत सबस्टेशन स्थापित किया जा रहा है।

पीएम मित्रा से पानी लेगा तिलगारा मल्टीप्रोडक्टस पार्क 

तिलगारा मल्टीप्रोडक्ट इंस्ट्रियल पार्क अपने उद्योगों के लिए 5 लाख लीटर पानी का प्रबन्ध करने के लिए पीएम मित्रा पार्क से पानी लेगा। एमपीआईडीसी पीएम मित्रा टेक्सटाइल्स पार्क के लिए पानी माही नदी से पाइप लाइन के माध्यम से ला रहा है। पानी सप्लाई के लिए 5 लाख लीटर की पानी की टंकी, 2 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला सम्पवेल भी बनाए गए हैं।

नेशनल हाईवे से जुडऩे के लिए 4 किलोमीटर लम्बी रोड 

तिलगारा मल्टीप्रोडक्ट इंडिस्ट्रयल पार्क की बदनावर-पेटलावद नेशनल हाईवे कनेक्टिविटी के लिए एमपीआईडीसी 4 किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड बना रहा है। इसके लिए संदला और लिलीखेड़ी के 41 किसानों से 8 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन खरीदी है। इसकी एवज में एमपीआईडीसी ने संदला गांव के किसानों को 2 करोड़ 90 लाख 47 हजार 200 तो वहीं लिलीखेड़ी के किसानों को लगभग 1 करोड़ 95 लाख 94 हजार 800 रुपए का मुआवजा दिया है।

पीएम मित्रा टेक्सटाइल्स पार्क के पास एक और तिलगारा मल्टीप्रोड्क्टस इंडस्ट्रियल पार्क लगभग बनकर तैयार हो गया है। उद्योगों के लिए भूखंड अथवा जमीन की एडवांस बुकिंग इस माह से शुरू होने जा रही है।

-हिमांशु प्रजापति

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एमपीआईडीसी

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट में में वकील ने की CJI की तरफ जूता उछालने की कोशिश, लगाए सनातन का अपमान न सहने के नारे

    Mon Oct 6 , 2025
    नई दिल्ली. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई (BR Gawai) के सामने कोर्ट (Court) में आज एक वकील (lawyer) ने हंगामा करने की कोशिश की. आरोप है कि वकील ने CJI की तरफ जूता (shoe) फेंकने का प्रयास भी किया. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी वकील को हिरासत में ले लिया. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved