img-fluid

जमीन विवाद, युवक की संदिग्ध मौत, थाने के सामने शव रखकर मांगा न्याय

February 06, 2025

इंदौर। बेटमा में जमीन विवाद के बीच एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। उसके परिजन का आरोप है कि जिनसे जमीन का विवाद था, उन लोगों ने उसे जहर खिलाया। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने बेटमा थाने में प्रदर्शन कर न्याय मांगा। राजेश चौहान निवासी खानपुर की मौत होने के बाद उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। राजेश के भाई राकेश ने बताया कि खानपुर में राजेश की तीन बीघा जमीन है। उसी जमीन को लेकर गांव का छीतरसिंह विवाद कर रहा था। पहले भी मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने कार्रवाई की थी।


कल जमीन विवाद संबंधित बैठक सागौर कुटी में थी। बैठक के बाद राकेश को किसी ने बताया कि राजेश को जहर खाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में राजेश की मौत हो गई। राकेश का आरोप है कि जमीन विवाद की बैठक में छीतरसिंह, महेश पुरी, उदय पुरी और अन्य लोग मौजूद थे। यहां विवाद के बाद राजेश को जहर पिलाया गया और उसकी मौत हो गई। राजेश की मौत के बाद उसके शव को बेटमा थाने ले जाया गया और परिजन ने हंगामा करते हुए दूसरे पक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले को लेकर बेटमा पुलिस का कहना है कि राजेश के परिजनों के बयानों को ध्यान में रखते हुए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • 'हम उसका विकास करेंगे और फिर...', गाजा पर ट्रंप के कब्जे वाले बयान पर व्हाइट हाउस की सफाई

    Thu Feb 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन (Donald Trump administration)ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) ने फिलिस्तीनी एन्क्लेव(Palestinian enclaves) पर अमेरिकी कब्जे (American occupation)के अपने प्रस्ताव के तहत गाजा पट्टी में देश की सेना तैनात(Country’s army deployed in Gaza Strip) करने के लिए प्रतिबद्धता नहीं जताई है. व्हाइट हाउस की यह टिप्पणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved