
भुवनेश्वर। वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) को लेकर बनी जेपीसी (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ओडिशा दौरे पर हैं। भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि जेपीसी गठन के बाद से कर्नाटक (Karnataka) में वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन (Land) पर दावों के नोटिस में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अध्यक्ष ने ये भी कहा कि कर्नाटक के अल्पसंख्यक मंत्री अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर वक्फ के मामलों में कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं जेपीसी के सदस्य बृज लाल ने कहा कि वक्फ के नाम पर जमीन हड़पना बंद होना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved