
नई दिल्ली । किराए का मकान (House rent) लेने के लिए आपने भी कई बार सिक्योरिटी मनी (Security Money) जमा की होगी। मुंबई (Mumbai) दिल्ली (Delhi) और बेंगलुरु (Bangalore) जैसे महानगरों में मकान मालिक अक्सर किराए पर कमरा देने से पहले इस तरह की डिमांड करते हैं। लेकिन हाल ही में बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दिखाया है कि किस तरह एक 4BHK घर के लिए मकान मालिक ने 23 लाख रुपए की डिमांड की है। इंटरनेट पर लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है।
कैलेब नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दिखाया कि एक प्रॉपर्टी के विज्ञापन में घर के लिए 23 लाख की सिक्योरिटी मनी मांगी गई है। यह फ्लैट के 12 महीने के किराए के बराबर है। 4,500 वर्ग फुट में फैले इस 4BHK घर का मासिक किराया 2.3 लाख रुपए बताया गया है।
पोस्ट में न्यूयॉर्क, टोरंटो, सिंगापुर, लंदन और दुबई जैसे दुनिया के बड़े शहरों से तुलना भी की गई है, जहां लोगों से किराए का 5 से 10 फीसदी ही जमा करवाया जाता है। सोशल मीडिया पर लोग मकान मालिक को दुनिया का सबसे लालची मकान मालिक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बेंगलुरु के मकान मालिक दुनिया में सबसे लालची हैं। 23 लाख रुपए बहुत ज्यादा होते है।”
Bengaluru landlords are the greediest in the world
Rs. 23 lakh security deposit (12 months rent) is OUTRAGEOUS
meanwhile, deposits in other cities:
NYC? 1 month
Toronto? 1 month
Singapore? 1 month per year of lease
SF? 2 months'
Dubai? 5%-10% of annual rent
London? 5-6 weeks' pic.twitter.com/WPkl5o40C9— Caleb (@caleb_friesen2) July 21, 2025
वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने कहा कि कई शहरों का यही हाल है। एक यूजर ने लिखा, “उसके ऊपर से कुछ घटिया रूल्स भी होते हैं, लोगों को घर नहीं बुला सकते, नॉन वेज खाना नहीं खा सकते, और भी बहुत कुछ।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत ही ज्यादा लालची। बाद मत ये लोग डिपॉजिट का सारा पैसा काटने की कोशिश करेंगे और चिल्लर वापस कर देंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved