img-fluid

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और बाढ़ की चेतावनी, इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

July 18, 2023

देहरादून। उत्तर भारत सहित देश के कई बड़े हिस्से में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (Himachal Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Haryana, Uttar Pradesh and Madhya Pradesh) के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. पहाड़ी राज्यों पर भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटना इन दिनों सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है. वहीं मैदानी इलाकों में नदियों के उफान पर होने से अलग-अलग जगहों पर बाढ़ का संकट लोगों के सामने खड़ा हो गया है. दिल्ली में यमुना नदी के उफान होने पर बाढ़ आ गई है. वहीं यूपी, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में बाढ़ के चलते जान-माल का नुकसान हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी किया है।


उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूस्खलन के कारण मलबे से भरी सड़क को पार करने की कोशिश में एक टेम्पो वाहन पलट गया. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झर-झार गाड़ के पास ठप हो गया है. हाईवे को साफ करने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात की गई. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल का कहना है, “जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग ठप हो गए हैं. मनेरी भाली बांध के पास मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.”

Share:

  • Youtuber ने दो साल में कमाए 1 करोड़ 20 लाख रुपये, कमाई से नाखुश पड़ोसियों ने की शिकायत

    Tue Jul 18 , 2023
    बरेली (Bareilly) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली में इनकम टैक्स विभाग (IT Department) ने एक यूट्यूबर (youtuber) के घर पर छापा (raid) मारा. छापे में यूट्यूबर के पास से 24 लाख रुपये कैश बरामद हुआ. दरअसल, यूट्यूबर तस्लीम खान (Youtuber Tasleem Khan) पर आरोप है कि उन्होंने यूट्यूब के जरिए गलत तरीके से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved