
कटरा: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में खराब मौसम (Bad Weather) के चलते माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा रोक दी गई है. कटरा के अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ है. जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सोमवार देर रात से हो रही भारी और लगातार बारिश के बाद माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की तीर्थयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक तेज बारिश के बाद सबसे पहले हिमकोटि रूट बंद किया गया. मौसम में सुधार न होने पर बोर्ड ने पूरी यात्रा को कुछ घंटों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया. श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्थिति सामान्य होने पर वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू की जाएगी.” प्रशासन ने श्रद्धालुओं से किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है. साथ ही श्राइन बोर्ड के आधिकारिक माध्यमों से जारी अपडेट का पालन करने का आग्रह किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved