img-fluid

गुजरात में समुद्र तट के किनारे मिला कोकीन का बड़ा जखीरा, कीमत 800 करोड़ रुपये से ज्यादा

September 29, 2023

कच्छ (Kachchh) । गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले के गांधीधाम में करोड़ों रुपये कीमत का 80 किलो से ज्यादा ड्रग्स (Drugs) बरामद किया गया है. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू करीब 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. यह ड्रग्स समुद्री तट (beach) पर लावारिश हालात में मिला है. एफएसएल की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कोकीन है.

पुलिस ने बताया कि कोकीन गांधीधाम शहर के पास खाड़ी के किनारे 80 पैकेटों में मिली है. प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलोग्राम है. कच्छ-पूर्व डिवीजन के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि शायद तस्करों ने पकड़े जाने के डर से यह ड्रग्स यहां छोड़ दी और भाग गए, क्योंकि पुलिस इस जगह पर नजर बनाए हुए थी.


एसपी सागर बागमार ने बताया कि ड्रग्स खेप की डिलीवरी को लेकर सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने तलाशी अभियान तेज कर दिया. इस दौरान हमने समुद्री तट से कोकीन के 80 पैकेट बरामद किए. इनकी कीमत 800 करोड़ रुपये है.

बागमार के मुताबिक, गुरुवार को गांधीधाम के पास जो पैकेट बरामद हुए, उनका पहले मिले पैकेटों से कोई संबंध नहीं है. ऐसा लग रहा है कि इन्हें हाल ही में पैक किया गया है. ये पैकेट उसी खेप का हिस्सा हैं, जिसे हम सूचना के बाद ट्रैक कर रहे थे.

पहले भी कई बार बरामद हो चुका है ड्रग्स
बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य एजेंसियां पिछले दो वर्षों से पाकिस्तान के नजदीक जखाऊ के पास तट से कई बार हेरोइन और कोकीन से भरे पैकेट बरामद कर चुकी हैं. यहां जब जांच की गई तो पता चला था कि पकड़े जाने से बचने के लिए तस्करों ने ड्रग्स के पैकेट समुद्र में फेंक दिए थे, इसके बाद वे बहकर किनारे आ गए थे.

Share:

  • वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैच आज से, जानें लीजिए शेड्यूल और टाइमिंग

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । वर्ल्ड कप 2023 (वर्ल्ड कप 2023)का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय (Time)रह गया है। ऐसे में सभी टीमें आज से इस मेगा इवेंट्स (mega events)की तैयारियां वॉर्म-अप (warm-up)मैचों के जरिए करेगी। आईसीसी ने वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल (schedule)जारी कर दिया है, 29 सितंबर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved