
शिमला । नए साल का जश्न मनाने के लिए (To Celebrate New Year) हिमाचल प्रदेश के मनाली में (In Himachal Pradesh’s Manali) बड़ी संख्या में सैलानी (Large Number of Tourists) पहुंचे (Arrived) जिससे ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) हुआ (Happened) । लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आए ।
टूरिस्ट ने कहा कि हम सुबह 7 बजे से यहां पर हैं और अभी 10 बज चुके हैं यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए हैं। यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। हम अपील करेंगे कि इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे ।
कुल्लू-मनाली में नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया,”मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ भड़ गई है, जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है।नए साल पर अच्छा कारोबार होता था, लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है।”
पर्यटन विकास निगम मैनेजर बी. एस. ओक्टा ने बताया कि पर्यटकों का रुझान मनाली की तरफ है और बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। होटल भी पिछले 4-5 दिन से भरे हुए हैं। जहां तक 31 दिसंबर का सवाल है, तो क्लब हाउस आदि जगहों पर लोगों के लिए खास इंतज़ाम किए हैं। इस बार पर्यटकों की संख्या बढ़ी है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved