img-fluid

कल की रात रही सीजन की सबसे सर्द रात

December 09, 2024

  • पिछले साल दिसंबर का रिकार्ड भी टूटा

इंदौर। शहर में ठंड ने एक बार फिर वापसी की है। पिछले दिनों दिनों में रात के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। कल रात न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान था। इसके साथ ही कल की रात सीजन की सबसे सर्द रात बन गई, साथ ही पिछले साल दिसंबर के सबसे कम तापमान का रिकार्ड भी टूट गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज रात से तापमान में और गिरावट आएगी और तापमान 8 से 9 डिग्री तक जाने का अनुमान है। इससे पहली बार इस सीजन में कड़ाके की ठंड की शुरुआत भी होगी।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 2 7.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.5 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो यानी शनिवार रात की अपेक्षा 2.9 डिग्री कम था, वहीं एक और रात पहले की बात करें तो शुक्रवार रात दर्ज 16.3 डिग्री की अपेक्षा यह करीब 5 डिग्री कम था। यानी दो ही दिनों में तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम केंद्र के मुताबिक इससे पहले 23 नवंबर की रात इस सीजन का सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री के रुप में दर्ज किया गया था। कल रात इसका रिकार्ड भी टूट गया। हवाओं की दिशा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी रहीं और ज्यादातर समय हवाएं शांत रहीं। हवाओं की अधिकतम रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।


पिछले साल 20 दिसंबर को पारा पहुंचा था 11.6 डिग्री पर
कल रात दर्ज तापमान ने इस सीजन के सबसे कम तापमान का रिकार्ड बनाने के साथ ही पिछले साल दिसंबर के सबसे कम तापमान का रिकार्ड भी तोड़ दिया। पिछले साल दिसंबर में सबसे कम तापमान 20 तारीख को 11.6 डिग्री के रुप में रिकार्ड किया गया था, जबकि कल तापमान 11.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो पिछले साल की सबसे ठंडी रात से भी कम था।

आज से शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दौर, पारा 9 डिग्री तक जाएगा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं की कारण इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का असर एक बार फिर बढ़ा है। अनुमान है आज दिन और रात के तापमान 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। इससे रात का तापमान 9 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक लगातार बनी रहेगी।

पिछले 10 सालों में दिसंबर के कम तापमान पर
वर्ष तापमान तारीख
2014 5.0 17
2015 7.0 24
2016 9.1 19, 26
2017 8.8 27
2018 6.6 29
2019 6.6 28
2020 8.0 29
2021 6.5 20
2022 10.1 8
2023 11.6 20
2024 11.4 9
6

Share:

  • HC judge said in VHP program, 'There is no hesitation in saying that the country will work according to the majority'

    Mon Dec 9 , 2024
    New Delhi. Allahabad High Court judge Shekhar Yadav on Sunday said in a program of Vishwa Hindu Parishad (VHP) that there is no hesitation in saying that this country will work according to the wishes of the majority. The judge was speaking at a program on UCC organized by VHP in Prayagraj. The judge said, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved