
उज्जैन। दो पहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को एक साल बीत चुका हैं। इसी के चलते यातायात पुलिस ने साल 2023 में हेलमेट न पहनने वालों के 10 हजार 234 चालान बनाए और 29 लाख 14 हजार 600 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया। बावजूद शहर में केवल 5 प्रतिशत वाहन चालक ही हेलमेट पहन रहे हैं।
यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि सड़क हादसों में मरने वालों की अधिक संख्या उनकी रहती है जो हेलमेट नहीं लगाते हैं। ऐसे में हादसों में हो रही मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार ने हेलमेट की अनिवार्यता लागू की है, लेकिन उज्जैन शहर में लोग अनदेखी बरत रहे है, वहीं सरकार और यातायात पुलिस प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का अधिक असर नहीं दिख रहा है। हेलमेट नहीं पहनने के कारण उज्जैन यातायात पुलिस की ओर से साल 2023 में कुल 10 हजार 234 केवल हेलमेट के ही चालान काटे गए हैं। इसके एवज में 29 लाख 14 हजार 600 रुपए का भारी भरकम जुर्माना भी वसूला गया है। बावजूद केवल 5 प्रतिशत लोग ही हेलमेट पहन रहे हैं। ऐसे में शेष लोगों को और जागरूक करने की जरूरत है।
रैली निकालकर किया जागरूक
कल सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन यातायात पुलिस ने हेलमेट पहनकर वाहन रेली निकाली और लोगों को जागरूक किया। रैली में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने हेलमेट के जरिए आम लोगों को हेलमेट लगाने की अपील की। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी समझाइश दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved