img-fluid

डॉ. प्रतीत समदानी ने बतायी लता मंगेशकर की हेल्‍थ अपडेट, जानें क्‍या कहा

February 06, 2022

मुंबई। भारत रत्न (Bharat Ratna) स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेस्ट डॉक्टर्स की एक टीम उनकी सेहत पर पल-पल नजर बनाए हुए हैं. शनिवार (5 फरवरी) को अचानक से महान गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा. लता दी की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद एक बार फिर से दुआओं का दौर शुरू हुआ, जिसका असर भी सामने आया. डॉ. प्रतीत समदानी (Dr. Pratit Samdani) ने सिंगर का हेल्थ अपडेट (Lata Mangeshkar Health Update) दिया है. वहीं, उनकी बहन आशा भोसले ने बताया कि लेजेंडरी सिंगर की तबीयत में पहले से सुधार (Lata Mangeshkar health improves) है.



लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की सेहत के लगातार दुआ कर रहे फैंस के लिए राहत की खबर हैं. लता दी की सेहत में फिलहाल सुधार हैं. बहन आशा भोसले और भाई हृदयनाथ मंगेशकर भी लता दी की सेहत के बारे में जानने के लिए पहुंचे थे. करीब दो घंटे तक अस्पताल में पहने के बाद लता दी की सेहत का अपडेट देर शाम उनकी बहन आशा भोसले ने दिया. उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर ने बता रहे है कि उनकी हालत अब स्थिर है और आप सभी लोग दुआ करें.’
वहीं, उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी (Dr. Pratit Samdani) ने बताया कि लता जी अभी ICU में ही हैं और उन्हें अग्रेसिव थैरेपी दी जा रही है. डॉक्टर्स की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है.
लता दी की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे समेत कई राजनेता अस्पताल में उनका हाल जानने के लिए पहुंचे. 92 साल की लता मंगेश्कर को उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं, जिसके वजह से जल्दी रिकवर नहीं कर पा रही हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर को 6-7 दिन पहले ही डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया था. डॉक्टर प्रतीत समधानी ने तब बताया था कि उनके सेहत में सुधार हैं, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया है, लेकिन वह आईसीयू में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं.

Share:

  • देशभर में शीतलहर का प्रकोप, 24% आबादी ठंड की चपेट में, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

    Sun Feb 6 , 2022
    नई दिल्‍ली । देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा शीतलहर (cold wave) का सामना कर रहा है। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, रविवार को देश के करीब 16 फीसदी जिलों की 24 प्रतिशत आबादी आज शीतलहर की मार झेलेगी। यूपी (UP) के 75, राजस्थान (Rajasthan) के 17, बिहार (Bihar) के 14 और झारखंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved