img-fluid

देर रात फिर 7 को किया रेस्क्यू, 13 को भेजा उज्जैन, इंदौर में शराब और खाने के लिए भिक्षावृत्ति

October 26, 2025

सत्यसाई चौराहे सहित हनुमान मंदिर बावड़ी से पांच नशेडिय़ों को भी दबोचा

इंदौर। ठंड के मौसम में कंबल वितरण (Blanket distribution) का लाभ उठाने के लिए आने वाले भिखारियों (beggars) के साथ-साथ अब शहर में खाना, शराब (Food, alcohol) का नशा करने के लिए भिक्षावृत्ति (beggary) चरम पर है। कल देर रात टीम द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान में सत्य साईं चौराहे, रेडिसन, बाम्बे हॉस्पिटल, बावडी हनुमान मंदिर से नशेडिय़ों के साथ-साथ महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है । दो दिन में हुई लगातार कार्रवाई कर 13 भिक्षुकों को उज्जैन सेवा धाम भेजा गया है।



इंदौर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाए जाने की मुहिम ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। ठंड के दिनों में कंबल वितरण का फायदा लेने के लिए शहर आ रहे बच्चों के साथ-साथ आप इंदौर में सबसे ज्यादा खाना खाने और नशे के आदी लोगों के द्वारा भीख मांगे जा रही है। कल देर रात सत्यसांई चौराहे से लेकर रेडिसन चौराहे, बाम्बे हॉस्पिटल, बावड़ी हनुमान मंदिर तक चलाई गई मुहिम में पांच नशेडिय़ों को शराब के लिए भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा गया, वही साउथ तुकोगंज क्षेत्र में चलाई गई मुहिम में हाई कोर्ट परिसर के पास स्थित दरगाह से दो महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है । कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर महिला बाल विकास अधिकारी एवं नगर निगम की टीम ने सत्यसांई क्षेत्र में कार्रवाई की । तीन टीमों के द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्र में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें नोडल अधिकारी महिला बाल विकास, नगर निगम, श्रम विभाग, होमगार्ड और अन्य अधिकारी की संयुक्त साझेदारी है।

यहां भी डटे भिखारी
एमवाय हॉस्पिटल के सामने लगातार बैठ रहे भिक्षुकों पर भी कार्रवाई की गई, जिसमे दो वक्त का खाने की चाहत में भिखारी बैठ रहे है। इनमें से 7 लोग अस्पताल में आए मरीजों के परिजन थे और जिन्हे वल्र्ड कप चौराहा रैन बसेरा में रुकने का इंतजाम किया गया, वहीं 6 भिक्षावृत्ति कर रहे भिखारियों को रेस्क्यू कर अभियान के अंतर्गत रैन बसेरा पलसीकर में रखा गया है। एमवाय हॉस्पिटल के सामने फुटपाथ, बस स्टॉप पर किए गए कब्जे को भी इनसे खाली करवाया गया। भाजपा कार्यालय के सामने स्थित गार्डन एवं दुकानों के समक्ष कई दिनों से रह रहे भिक्षुकों को भी रेस्क्यू किया गया। भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि इन्हें 15 दिनों के लिए उज्जैन शेल्टर हाउस सेवा धाम, भेजा जाएगा, जहां पर उनकी काउंसलिंग एवं हर संभव सहायता की जाएगी और उनके रिहैबिलिटेशन पर कार्य किया जाएगा ।

Share:

  • MP : धार का शख्स बना अरबपति, खाते में हो गई 2800 करोड़ से ज्यादा की रकम

    Sun Oct 26 , 2025
    धार. मध्य प्रदेश (MP) के धार (Dhar) जिले के धामनोद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां टेक्निकल (Technical) गड़बड़ी के चलते कुछ पल के लिए विनोद डोंगले (Vinod Dongle) अरबपति (billionaire) बन गए. बताया जाता है कि डोंगले, जो नोटरी वकील एवं स्कूल के संचालक हैं. उनके डिमैट अकाउंट में अचानक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved