
सत्यसाई चौराहे सहित हनुमान मंदिर बावड़ी से पांच नशेडिय़ों को भी दबोचा
इंदौर। ठंड के मौसम में कंबल वितरण (Blanket distribution) का लाभ उठाने के लिए आने वाले भिखारियों (beggars) के साथ-साथ अब शहर में खाना, शराब (Food, alcohol) का नशा करने के लिए भिक्षावृत्ति (beggary) चरम पर है। कल देर रात टीम द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान में सत्य साईं चौराहे, रेडिसन, बाम्बे हॉस्पिटल, बावडी हनुमान मंदिर से नशेडिय़ों के साथ-साथ महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है । दो दिन में हुई लगातार कार्रवाई कर 13 भिक्षुकों को उज्जैन सेवा धाम भेजा गया है।
यहां भी डटे भिखारी
एमवाय हॉस्पिटल के सामने लगातार बैठ रहे भिक्षुकों पर भी कार्रवाई की गई, जिसमे दो वक्त का खाने की चाहत में भिखारी बैठ रहे है। इनमें से 7 लोग अस्पताल में आए मरीजों के परिजन थे और जिन्हे वल्र्ड कप चौराहा रैन बसेरा में रुकने का इंतजाम किया गया, वहीं 6 भिक्षावृत्ति कर रहे भिखारियों को रेस्क्यू कर अभियान के अंतर्गत रैन बसेरा पलसीकर में रखा गया है। एमवाय हॉस्पिटल के सामने फुटपाथ, बस स्टॉप पर किए गए कब्जे को भी इनसे खाली करवाया गया। भाजपा कार्यालय के सामने स्थित गार्डन एवं दुकानों के समक्ष कई दिनों से रह रहे भिक्षुकों को भी रेस्क्यू किया गया। भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि इन्हें 15 दिनों के लिए उज्जैन शेल्टर हाउस सेवा धाम, भेजा जाएगा, जहां पर उनकी काउंसलिंग एवं हर संभव सहायता की जाएगी और उनके रिहैबिलिटेशन पर कार्य किया जाएगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved