img-fluid

देर रात पाटपाला के समीप मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

September 24, 2022

  • 16 लोग सवार थे-चार घायल हुए-एक बच्ची को ज्यादा चोट आई

उज्जैन। देर रात रतलाम से काम करने आए मजदूरों से भरी पिकअप मक्सीरोड पर ग्राम पाटपाला के समीप पलटी खा गई। दुर्घटना में उसमें चार लोग घायल हो गए जिसमें बच्ची को ज्यादा चोट आई है। संतुलन बिगडऩे से यह हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि रतलाम के समीप रावटी निवासी 16 लोग सोयाबीन की कटाई करने के लिए विजयागंज मंडी जा रहे थे। देर रात मजदूरों से भरा पिकअप वाहन ग्राम पाटपाला के समीप संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गया। दुर्घटना में वाहन में सवार चार लोग घायल हो गए।


सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने बताया कि घायलों के नाम निर्मल, शंकर, ड्रायवर योगेन्द्र और एक महिला हैं। बताया जा रहा है कि निर्मल नामक लड़की को पैर में ज्यादा चोट आई है। पुलिस ने बताया कि सभी लोग रतलाम के समीप रावटी के रहने वाले हैं और खेतों पर मजदूरी का काम करते हैं।

Share:

  • लोक अदालत के कारण कई छोटे प्रकरण निपट जाते हैं

    Sat Sep 24 , 2022
    विधिक साक्षरता जागरुकता शिविर का आयोजन उज्जैन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के सहयोग से जिला साक्षरता जागरुक शिविर और स्वैच्छिक संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत योजना के लाभ भी बताए गए। यह आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी एवं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved