img-fluid

देर रात पब पर कार्रवाई, झूमते मिले युवक-युवती

June 25, 2023

इन्दौर। देर रात को आबकारी विभाग की टीम ने पबों पर कार्रवाई की। इस दौरान युवक-युवतियां नशे में झूमते मिले। हर शनिवार इस तरह की जांच होती है।


मिली जानकारी के अनुसार रात को आबकारी अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस की टीम स्ट्राइकर पब पर पहुंची और कागजात का निरिक्षण करने पर कई अनियमतिताएं पाई गर्इं। इसके अलावा अन्य पबों पर भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उधर विजय नगर के पिचर्स पब में युवक-युवतियों के गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों ओर से मारपीट की गई। एक युवती का आरोप है कि जब वह सहेली के साथ डांस कर ही थी तो दूसरे पक्ष की युवती सहेली की परिचित थी, वह भी डांस कर रही थी। इस पर दूसरे पक्ष की युवती के साथी ने विवाद करना शुरू कर दिया। मुंह पर दूसरे पक्ष के युवक-युवतियों ने बीयर की बॉटल मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हंै।

विजय नगर पुलिस ने इस मामले में हुई शिकायत के बाद रितेश राजपूत और अनिल पटेल नामक दो युवकों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया। उधर पबों में युवक-युवतियों द्वारा शराब के नशे में तमाशे करने के दृश्य आम हो गए हैं। युवक-युवतियां पबों में पहुंचकर इतना नशा कर लेते हैं कि उनसे चलते भी नहीं बनता। कुछ को तो टांगाटोली करके भी घर ले जाना पड़ता है, जबकि कुछ तो रात को घर ही नहीं पहुंच पातीं। युवक तो युवक सडक़ों पर युवतियां भी नशे में तमाशा करते हुए कई बार देखे गए हैं।

Share:

  • शहर में खोदे गए गड्ढों से अब तक हो चुकी हैं 6 मौतें

    Sun Jun 25 , 2023
    पांच साल से चल रहा है एलएनटी कंपनी द्वारा लाइनें बिछाने का काम कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए देर रात निगम अफसर थाने पहुंचे, दिया आवेदन आज दोपहर में रिपोर्ट दर्ज कराने जाएंगे इन्दौर। इदरीस नगर में नर्मदा लाइन के लिए खोदे गए गड््ढे में गिरकर चार वर्षीय वंश की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved