img-fluid

देर रात माधव कॉलेज के सामने रोड डिवाइडर में कार घुसी

February 24, 2022

  • किसी को चोंट नहीं आई-बैठे लोग कार छोड़कर भाग गए-पुलिस पता लगा रही

उज्जैन। कल देर रात माधव कॉलेज के सामने रोड डिवाईडर में एक कार जा घुसी और उसमें सवार कार वहीं छोड़कर भाग निकले। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई और कोई रिपोर्ट भी लिखाने नहीं आया। देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि कल देर रात 1 बजे के लगभग एक तेज गति अल्टो कार माधव कॉलेज के समीप रोड डिवाईडर में जा घुसी। इस दौरान जोर की आवाज आई, जिससे वहाँ मौजूद लोग आ गए। इस दौरान कार में सवार दो-तीन लोग उसमें उसे उतरकर भाग गए और कार वहीं पड़ी रही। बाद में पुलिस वहाँॅ पहुँची लेकिन कोई भी नहीं मिला। सुबह तक मौके पर कार पड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि अब तक कोई रिपोर्ट लेकर नहीं आया है और किसी को चोट भी नहीं लगी है।

Share:

  • कर्ज से परेशान सेल्समेन की मौत के मामले में अब प्रकरण दर्ज

    Thu Feb 24 , 2022
    कल रात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया-ढाई माह पहले की थी आत्महत्या उज्जैन। निजातपुरा में रहने वाले एक सेल्समेन ने ढाई माह पहले फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक सेल्समेन था और लॉकडाऊन के चलते वह सामान की बिक्री नहीं कर पाया और कंपनी वाले माल के रुपयों के लिए उस पर लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved