
उज्जैन। दुबई में आयोजित टी 20 एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बीती रात जैसे ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की वैसे ही रात 12 बजे के लगभग क्रिकेट पे्रमी शहर में जश्न मनाने लगे और टावर चौक पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और आतिशबाजी की तथा तिरंगा लहराया। उल्लेखनीय है कि लंबे समय बाद कल दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 एशिया कप का पहला मुकाबला खेला गया।
देर शाम को जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ तो शहरवासी टीवी और एलईडी स्क्रीन के आगे बैठ गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए थे और पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। जैसे ही हार्दिक पंड्या के बल्ले से विजयी रन निकले। वैसे ही शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। रात 12 बजे के लगभग पाकिस्तान पर जीत होते ही पूरे शहर में पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी। टावर चौक पर तो सैकड़ो क्रिकेट पे्रमियों की भीड़ जमा हो गई और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने लगे। इस दौरान टावर चौक पर देर तक आतिशबाजी चलती रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved