
इंदौर। एमजी रोड (MG Road) टे्रजर मॉल (Treasure Mall) के पास कल देर रात नशे में धुत युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी और मॉल के पास दुकान के कांच फोड़ डाले।
मिली जानकारी अनुसार घटना 12.30 बजे की बताई जा रही है। टे्रजर आईलैंड मॉल (Treasure Mall) के पास बने पार्किंग में खड़े ग्रीन वैली (Green Valley) आलोक नगर (Alok Nagar) निवासी शशांक पिता वीरेंद्र शर्मा (Shashank Virendra) Sharma के साथ नशे में धुत विवेक परमार, अशोक राठौर, आयुष तोमर (Vivek Parmar, Ashok Rathor, Ayush Tomar) व उनके दो साथियों ने मारपीट की और उस पर पत्थर फेंके। इसके कारण मॉल के पास बनी एक दुकान के कांच फूट गए। जांच अधिकारी जाट के मुताबिक आरोपियों में से एक युवक को पास में बने मंदिर के सामने लघुशंका से रोका तो वो तैश में आ गया और उसके साथियों ने शशांक से मारपीट कर डाली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved