
इंदौर। एक बच्ची (Girl) की हत्या का जुर्म (Crime) कल रात को उसकी मां (Mother) ने कबलू लिया। उसने बच्ची को हौद में फेंकने के बाद हौद का मुंह बंद कर दिया और उस पर पानी की मोटर रखकर ढक्कन बंद कर दिया। इसके बाद पति (Husband) के साथ मिलकर बच्ची को खोजने का स्वांग रचा। मां के खिलाफ पुलिस (Police) ने हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि प्रजापत नगर की रहने वाली आठ माह की मायरा का शव पानी की हौद में मिला था। मायरा कल जैसे ही लापता हुई तो मां वर्षा, पिता अविनाश सहित बच्ची की दादी ने उसकी तलाश की, लेकिन काफी देर तक वह नहीं मिली। इसके बाद पानी की हौद, जिसका ढक्कन खुला था और उस पर मोटर रखी थी, को खोलकर देखा तो मायरा का शव मिला। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की तो मायरा की मां वर्षा पर शक जताया गया। वर्षा और मायरा के पिता अविनाश से पुलिस ने पूछताछ की। रात करीब 1 बजे वर्षा ने कबूल किया कि उसने ही मायरा को पानी की हौद में फेंका और ढक्कन लगाकर उस पर मोटर रख दी। यह बात सामने आ रही है कि वर्षा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। सात दिन पहले ही वह पति के साथ बाहर गई थी, उस दौरान मायरा को दादी ने वर्षा की गोद में देने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर वर्षा और उसकी सास में कहासुनी भी हुई थी। उस दौरान वर्षा ने मायरा को जोर से जमीन पर पटक दिया था। उस दिन भी पति अविनाश और वर्षा का इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
दिमागी हालत ठीक नहीं… पहले पति को छोडक़र दूसरी शादी की थी
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि वर्षा की अविनाश से दूसरी शादी हुई थी। वर्षा पहली शादी बड़ौद गांव में हुई थी। पहले पति से भी उसकी ढाई साल की बेटी है, जो पति के पास ही रहती है। वर्षा को भूलने और गुस्सा आने की बीमारी है। उसका इलाज भी चला, लेकिन वाद-विवाद के चलते उसे पति से अलग होना पड़ा। इसके बाद वर्षा की अविनाश से शादी हो गई। दूसरी शादी के बाद भी वर्षा का गुस्सा कम नहीं हो रहा था। उसकी सास बेटी मायरा को उससे दूर ही रखती थी। गुस्से में वर्षा ने कई बार घर का सामान फेंक दिया था। वह अच्छे से किसी से बात भी नहीं करती थी, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह अपनी ही बेटी को गुस्से में आकर इस तरह हौद में फेंक देगी। आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल पहुंचाने की बात कह रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved