img-fluid

पंढरीनाथ क्षेत्र में देर रात हुई घटना, चिप्स लेने का कहकर निकले युवक की हत्या

December 10, 2021

इंदौर। चिप्स लेने जाने का कहकर घर से निकला एक युवक घायल (young man injured) अवस्था में मिला। उसकी मौत हो गई। उस पर हमला हुआ था। पंढरीनाथ टीआई राकेश मोदी (Pandharinath TI Rakesh Modi) ने बताया कि आकाश पिता राजू धनगर निवासी कबूतरखाना कल रात 9 बजे अपनी मां को यह बोलकर निकला था कि वह पास की दुकान से चिप्स लेकर आ रहा है। कुछ देर बाद गौतमपुरा स्कूल के पास वह घायल मिला। उसे अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। उसके शरीर पर जो घाव हैं उसके अनुसार किसी ने उस पर पत्थर या फर्शी से हमला किया है। अभी हमलावरों की पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास (police around) के सीसीटीवी कैमरों सहित मौके से साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। आकाश के परिजन ने भी किसी से किसी प्रकार की रंजिश की बात से इनकार किया है। उधर कुछ लोगों का कहना है कि जहां वारदात हुई वहां नशेडिय़ों का रात को जमावड़ा लगा रहता है। पास में निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसमें बाहर से आए मजदूर काम कर रहे हैं। पुलिस उनसे भी पूछताछ करने वाली है।


ससुर की हत्या करने वाला दामाद पकड़ाया
खुड़ैल पुलिस (scavenger police) ने कल रात तिल्लौरबुजुर्ग में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश पिता रायसिंह भिलाला निवासी गजिंदा ने 65 वर्षीय ससुर नाहरसिंह की हत्या कर दी थी और फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश की कुछ वर्षों पूर्व नाहरसिंह की बेटी भूरी से शादी हुई थी। दो माह से वह अपने मायके में थी और पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी। इस पर मुकेश ससुराल पहुंचा और कहने लगा कि लडक़ी भेजो या पैसे दो। इसी विवाद में ससुर से झगड़ा हुआ तो उसकी हत्या कर दी। ससुर पास में ही कैलाश डांगी के खेत में झोपड़ी बनाकर पत्नी लीलाबाई के साथ रहता था।

Share:

  • चीनी सरकार उइगर मुसलमानों के साथ कर रहा नरसंहार, ट्रिब्यूनल ने किया शोषण करने का भी दावा

    Fri Dec 10 , 2021
    लंदन। चीन के शिंजियांग प्रांत में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा उइगरों और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों पर अत्याचार का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है। अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन के एक ट्रिब्यूनल ने दावा किया है कि चीनी सरकार इस प्रांत में जबरन जन्म पर पाबंदी लगा रही है, जो एक प्रकार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved