
इंदौर (Indore)। देर रात को दो सड़क हादसों में दो वाहन चालकों (drivers) की मौत हो गई। एक हादसा इंद्रप्रस्थ चौराहे (Indraprastha Square) के समीप हुआ, जिसमें एक कंपनी के एचआर की जान चली गई। वहीं दूसरा हादसा दुधिया में हुआ, जिसमें भी एक युवक की जान चली गई। तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने बताया कि रात करीब 2 बजे इंद्रप्रस्थ चौराहे के समीप 28 वर्षीय वेदांत और उसका साथी आशीष घायल अवस्था में मिले। पास में उनकी बाइक पड़ी थी। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए एमवाय पहुंचाया, जहां वेदांत की मौत हो गई, जबकि आशीष का इलाज जारी है।
हादसे को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इनकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जबकि कुछ का कहना है कि किसी कार वाले ने दोनों को टक्कर मारी। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। वेदांत के बारे में बताया जा रहा है कि वह होशगांबाद का रहने वाला है। यहां विजय नगर क्षेत्र में निजी कंपनी में वह एचआर था, जबकि आशीष साफ्टवेयर इंजीनियर है। दोनों के परिजन को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। उधर एक अन्य घटना दुधिया में हुई। 24 साल के विकाश देवड़ा नामक युवक को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved