img-fluid

देर रात केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी पहुंच गए विजयवर्गीय के प्रचार में

October 04, 2023

इंदौर (Indore)। एक नंबर विधानसभा में कल हुई मंडल की बैठक में केन्द्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से प्रत्याशी बनाए गए प्रहलाद पटेल भी पहुंच गए। एक नंबर विधानसभा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अभी मंडल स्तर पर वार्डों की बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। कल रात 11 बजे बांगड़दा में चल रही बैठक में अचानक केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंच गए। पटेल ने कहा कि इंदौर जैसे शहर को जी-20 की मेजबानी का मौका मिला और हमने वसुधैव कुटुम्बकम का नारा दिया, जिसे देश के बड़े नेताओं ने स्वीकार किया। ये देश की ताकत है और इसे हमें बनाए रखना है।


उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं और काम गिनाते हुए कहा कि विधायक तो आप बना ही देंगे, लेकिन इनकी संख्या ज्यादा होना चाहिए, ताकि इस बार राज्यसभा से कांग्रेस का कोई सदस्य चुनकर न जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कैलाशजी के लिए विधायक बनना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इससे केन्द्र को जो शक्ति मिलेगी वह जरूरी है।

Share:

  • सिंधिया को भी चुनाव लड़ा सकती है भाजपा

    Wed Oct 4 , 2023
    भोपाल। अब तक कई दिग्गजों को मैदान में उतार चुकी भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी परीक्षा में डाल सकती है। उन्हें भी विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। ऐसे में भाजपा सिंधिया को भी परख सकती है। उनके लिए मालवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved