img-fluid

Telangana में टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज, BJP ने उठाए सवाल

March 10, 2025

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आरोप लगाए हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की जीत का जश्न (Celebrating India’s victory) मना रहे लोगों पर तेलंगाना पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। भाजपा ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें पुलिस लोगों पर लाठियां बरसाती नजर आ रही है। इस घटना को लेकर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस सरकार (Congress government) पर सवाल उठाए हैं। भारत ने रविवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।


भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पुलिस की कार्रवाई का वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने से लोगों को रोकने के लिए हैदराबाद पुलिस ने दिलखुशनगर में लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। ऐसी ही घटना करीमनगर में भी देखी गई है। क्या कांग्रेस शासित राज्यों का यह नया पैंतरा है?’

उन्होंने आगे पूछा, ‘ये आखिर किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? भारतीय अपने ही देश की जात का जश्न मनाने के लिए कहां जाएंगे?’ फिलहाल, इस घटना को लेकर कांग्रेस या तेलंगाना पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जीती ट्रॉफी
भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।

श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाये। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।

Share:

  • अभी ODI क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे रोहित शर्मा, रिटायरमेंट की अटकलों पर लगाया विराम

    Mon Mar 10 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान (Indian team Captain) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025.) फाइनल के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (One Day International cricket) को अलविदा कह देंगे। रोहित शर्मा ने रविवार को चैंपियंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved