मुंबई। रियलिटी टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स -(Laughter Chef 2) एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड’ बहुत कम वक्त के भीतर इतना पॉपुलर हो गया कि मेकर्स को इसका सीजन 2 (Laughter Chef 2) भी लाना पड़ा। अब पहले सीजन की कामयाबी के बाद ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। भारती सिंह (Bharti Singh) होस्टेड यह मल्टीस्टारर रियलिटी शो हर वीकेंड दर्शकों के लिए ढेर सारी मौज मस्ती लेकर आता है। यूं तो सभी सेलेब्रिटीज की अपनी फैन फॉलोइंग है, लेकिन अब्दू रोजिक ने लगभग हर फैन के दिल में अलग जगह बना ली है। अगर आप भी अब्दू की वजह से यह शो देखते हैं, तो आपके लिए एक बैड न्यूज है।
होली पर शो में लगेगा सेलेब्स का तड़का
बात रियलिटी शो की करें तो भारती सिंह होली पर ग्रैंड एपिसोड लेकर आने वाली हैं जिसमें सितारों का मेला लगेगा। बिग बॉस 18 फेम कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोदकर और मीका सिंह भी लाफ्टर शेफ्स में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। भारती सिंह ने सभी की होली हैप्पी बनाने का पूरा इंतजाम किया है। इस खास एपिसोड का टीजर भी जारी कर दिया गया है जिसमें मीका सिंह रुबीना दिलैक को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं और बाद में उनके साथ जमकर मौज-मस्ती और डांस कर रहे हैं।
अब्दू रोजिक की जगह किसकी होगी एंट्री?
अभी शो में नजर आ रही जोड़ियों की बात करें तो अभिषेक कुमार और समर्थ जुरियल एक साथ नजर आ रहे हैं और रुबीना दिलैक शो में राहुल वैद्या का साथ निभा रही हैं। अंकिता लोखंडे और विकी जैन को एक साथ रखा गया है और कश्मीर शाह इस शो में कृष्णा अभिषेक की पार्टनर बनी हैं। मन्नारा चोपड़ा शो में सुदेश लहरी की पार्टनर बनी हैं और अभी तक अब्दू रोजिक एल्विश यादव का साथ निभा रहे थे। अब सवाल यही है कि अब्दू रोजिक के बाद कौन सा सेलेब्रिटी शो में उनकी जगह लेता नजर आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved