
इंदौर: आज दोपहर एक निजी स्कूल बस (School Bus) मुड़ते समय बेकाबू हो गई और एक दुकानदार को कुचल दिया, घटना में एक अन्य बुजुर्ग भी घायल हो गया है। जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore Police) ने बताया कि स्कूल के बच्चों को ले जा रही लॉरेल्स स्कूल (Laurels School) की बस ब्रिज उतरने के बाद मुड़ते समय एक दुकान में जा घुसी।
https://www.youtube.com/shorts/F0QVX0q0MHc
घटना में दुकान में बैठा व्यक्ती बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत (Death) हो गई। मृतक का नाम 38 वर्षीय दीपक पिता मुरलीधर चावला निवासी हरिओम अपार्टमेंट राजमहल कॉलोनी है। लोगों की भीड़ ने बस चालक को पकडकर पुलिस को सोपा, बस क्रमांक एमपी 09 एस ए 5393 को भी थाने ले जाया गया है। वहीं बस की चपेट में आए एक्टिवा सवार को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) भेजा गया है। वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जिस समय हादसा हुआ तब बच्चे बस में थे।
रिपोर्ट के अनुसार, बस ने टक्कर से पहले एक दोपहिया वाहन को ठोंका था, जिसके बाद बस खंभे में जा घुसी। बस की रफ़्तार इतनी तेज थी कि खंभा भी उसकी भिड़ंत से तिरछा हो गया। हादसे के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। बस के चालक को अरेस्ट कर लिया गया है। बस को पुलिस थाने पहुंचा दिया गया है। घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है। हादसे का शिकार हुए एक एक्टिवा चालक को भी प्राइवेट अस्पताल भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved