img-fluid

भारत में जल्‍द दस्‍तक देगा Lava Agni 2 5G र्स्‍माटफोन, लॉन्‍च से पहले सामने आए फीचर्स

May 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Lava अपनी अग्नी सीरीज के नए फोन की तैयारी कर रहा है। Lava Agni 2 5G को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा, लेकिन उससे पहले Lava Agni 2 5G की कीमत लीक हो गई है। कीमत के अलावा Lava Agni 2 5G के प्रमुख फीचर्स भी सामने आए हैं। वैसे कंपनी ने Lava Agni 2 5G की लॉन्चिंग तारीख को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इस सीरीज के पहले फोन Lava Agni 5G को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था।

Lava Agni 2 5G को लेकर खबर है कि इसे कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी और बैक पैनल पर रियर कैमरे के लिए बड़ा मॉड्यूल मिलेगा। Lava Agni 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा। इसकी पुष्टि कंपनी की ओर से हो चुकी है। इससे पहले पिछले सप्ताह ही Lava Agni 2 5G की डिजाइन लीक हुई थी।


अब Lava Agni 2 5G की कीमत लीक हुई है। कहा जा रहा है कि Lava Agni 2 5G की कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है। Lava Agni 2 5G को शाइनी ब्लू ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा।

लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Lava Agni 2 5G को मई के मध्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा। Lava Agni 2 5G में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्ल का होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Lava Agni 2 5G को लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिससे फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के होने की जानकारी मिलती है। Lava Agni 2 5G के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले की साइज 6.5 इंच और रिजॉल्यूशन HD+ हो सकती है।

Lava Agni 2 5G के सात 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 44W की वायर फास्ट चार्जिंग होगी। फोन में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

Share:

  • खंडाला से जोबट के बीच कल होगा स्पीड ट्रायल 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

    Tue May 9 , 2023
    छोटा उदेपुर-धार रेल लाइन प्रोजेक्ट का सीआरएस इंस्पेक्शन इंदौर।  छोटा उदेपुर-धार (Chhota Udepur-Dhar) नई रेल लाइन प्रोजेक्ट (Rail Line Project) के तहत खंडाला (Khandala) से जोबट (Jobat) तक के हिस्से का स्पीड ट्रायल होगा। जोन के कमिश्नर रेलवे सैफ्टी बुधवार को खंडाला से जोबट के बीच बिछाई गई नई रेल लाइन पर 120 किमी प्रतिघंटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved