img-fluid

बांग्लादेश में फिर बिगड़ी कानून-व्यवस्था, चुनाव आयोग ने मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

December 14, 2025

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर बिगड़ती कानून-व्यवस्था (Law and order) के बीच चुनाव आयोग ने अपने शीर्ष अधिकारियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। चुनाव आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक (IGP) को पत्र लिखकर मुख्य चुनाव आयुक्त, अन्य आयुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा और अतिरिक्त एस्कॉर्ट वाहन की मांग की है।



उस्मान हादी को ढाका में मारी गई गोली
यह मांग ऐसे समय की गई है, जब आगामी संसदीय चुनाव के एक उम्मीदवार और पिछले साल के ‘जुलाई आंदोलन’ के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी को ढाका में गोली मार दी गई। वह अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे थे, तभी उन पर नजदीक से हमला हुआ। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद बढ़े हमले
चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद दो जिलों, लक्ष्मीपुर और पिरोजपुर, में उसके दफ्तरों पर भी हमले हुए हैं। इसके चलते आयोग ने देशभर में अपने क्षेत्रीय, जिला और उप-जिला कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि वहां चुनाव से जुड़े अहम दस्तावेज और सामग्री रखी जानी है।

Share:

  • दुर्लभ फसल: मिट्टी नहीं, अब हवा में हो रही है शुगर फ्री आलू की पैदावार

    Sun Dec 14 , 2025
    नई दिल्‍ली। आपने अभी तक आलू (Potato) की उपज मिट्टी (Yield soil) के अंदर देखी होगी. लेकिन बिहार के पश्चिम चंपारण में अनोखी किस्म की खेती हो रही है. जिसकी उपज हवा में होती है. खास बात यह है कि यह आलू औषधीय गुणों से भरपूर होता है. लिहाजा डायबिटीज के मरीज भी इसे खा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved