img-fluid

राजस्थान में बदहाल हो गई है कानून व्यवस्था – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

June 01, 2025


टोंक । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) ने कहा कि राजस्थान में (In Rajasthan) कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है (Law and Order situation has Deteriorated) ।


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने टोंक में अपने दौरे के दौरान मीडिया और जनता को संबोधित करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था की बदहाली और अवैध बजरी खनन को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। जयपुर से बूंदी की ओर जाते हुए डोटासरा और जूली का टोंक में जिला कांग्रेस कमेटी टोंक द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। हरिप्रसाद बेरवा के नेतृत्व में पक्का बंधा पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी ने माहौल को राजनीतिक रूप से जीवंत कर दिया। हालांकि, कार्यक्रम का मुख्य केंद्रबिंदु कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए गए गंभीर आरोप रहे।

“राज्य में भाजपा के शासन में अवैध बजरी खनन खुलेआम चल रहा है। करोड़ों की बजरी माफिया के हाथों में है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।” उन्होंने दावा किया कि केवल डेढ़ वर्ष में ही कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही और किसान वर्ग सरकार से पूरी तरह नाराज़ है। डोटासरा के अनुसार, राज्य में जनहित के मुद्दों की उपेक्षा हो रही है और प्रशासनिक प्रणाली बजरी माफियाओं के आगे लाचार नज़र आ रही है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजरी खनन के मुद्दे को और अधिक विस्तार देते हुए कहा: “सरकार की मिलीभगत से करोड़ों की अवैध बजरी निकाली जा रही है। राज्य में पेयजल संकट गहराया हुआ है और ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बेहद खराब हैं।” जूली ने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून बनाए गए थे, जबकि भाजपा सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही कई मंत्री सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं, जिससे यह साफ है कि भीतरखाने सरकार की विश्वसनीयता डगमगाई हुई है।

इस मौके पर मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बेरवा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया। एक ओर जहां मंच से भाजपा सरकार पर हमले हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर यह भी स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं।

Share:

  • उत्तर प्रदेश में चरमरा गया है कानून का राज - बसपा मुखिया मायावती

    Sun Jun 1 , 2025
    लखनऊ । बसपा मुखिया मायावती (BSP chief Mayawati) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) कानून का राज चरमरा गया है (The rule of law has Collapsed) । बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “देश के विभिन्न राज्यों में से खासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved