img-fluid

हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

August 23, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति (Law and Order situation in Haryana) बेहद गंभीर है (Is very Serious) । उन्होंने कहा कि विधानसभा में पेश किए गए आंकड़े दिखाते हैं कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंतनीय है, जहाँ अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।


सांसद कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि हरियाणा में हर दिन औसतन 3 हत्याएं, 11 अपहरण, 4 दुष्कर्म और 4 छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है। कुमारी सैलजा ने सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए 1 जनवरी 2025 से 31 जुलाई 2025 तक के आँकड़ों का हवाला दिया। इस 212 दिनों की अवधि में 530 हत्याएं (प्रतिदिन 3), 2116 अपहरण (प्रतिदिन 11), 779 दुष्कर्म (प्रतिदिन 4), 771 छेड़छाड़ के मामले (प्रतिदिन 4), पोक्सो एक्ट के तहत 662 मामले (प्रतिदिन 5) दर्ज हुए हैं।

सांसद ने कहा कि इन आँकड़ों से साफ है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति, खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग, सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रंगदारी, फिरौती, लूट और चोरी की घटनाओं में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे उद्योगपति भी दहशत में हैं और उद्योग-धंधे पलायन करने लगे हैं।

सांसद ने सरकार से मांग की कि वह तुरंत एक विशेष कार्य योजना बनाए और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कुछ प्रमुख सुझाव दिए कि पुलिस तंत्र को मज़बूत किया जाए और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए। महिलाओं से जुड़े अपराधों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन हो, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके।
अपराध रोकने में विफल रहे पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो, ताकि अपराध होने से पहले उसे रोका जा सके। कुमारी सैलजा ने ‘बेटी बचाओ’ के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को इस नारे को सार्थक करना होगा और अपराधियों में कानून का डर पैदा करना होगा।

Share:

  • मुंबई में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

    Sat Aug 23 , 2025
    मुंबई । मुंबई में विरोध प्रदर्शन कर रहे (Protesting in Mumbai) कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया (Police detained Congress Leaders) । सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक असलम शेख सहित महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शनिवार को मालाड स्थित मालवणी टाउनशिप स्कूल के निजीकरण के विरोध में सड़क पर उतरे। इसी दौरान, पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved